scriptअगर पीएनबी एटीएम से निकालने हैं 10 हजार से अधिक रुपए, तो करना होगा ओटीपी इस्तेमाल | PNB ATM to withdraw more than 10 thousand rupees, must use OTP | Patrika News

अगर पीएनबी एटीएम से निकालने हैं 10 हजार से अधिक रुपए, तो करना होगा ओटीपी इस्तेमाल

locationकानपुरPublished: Dec 02, 2020 10:56:23 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

इससे ग्राहकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी पर रोकथाम हो सकेगी।

अगर पीएनबी एटीएम से निकालने हैं 10 हजार से अधिक रुपए, तो करना होगा ओटीपी इस्तेमाल

अगर पीएनबी एटीएम से निकालने हैं 10 हजार से अधिक रुपए, तो करना होगा ओटीपी इस्तेमाल

कानपुर-अब एटीएम से रुपए निकालने के लिए पीएनबी बैंक ने भी ओटीपी व्यवस्था लागू कर दी है। यदि पीएनबी एटीएम से एक बार में ग्राहक 10 हजार से अधिक रुपए निकालता है तो उसके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल में ओटीपी आएगी, जिसे एटीएम में दर्ज करने के बाद ही रुपए निकल सकेंगे। इसके पूर्व भारतीय स्टेट बैंक ने भी ये व्यवस्था लागू की थी। इससे ग्राहकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी या फर्जीवाड़े पर रोकथाम हो सकेगी। इसके चलते ओटीपी व्यवस्था शुरू की गई है।
बताया गया है कि ओटीपी व्यवस्था रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी। आए दिन एटीएम कार्ड द्वारा धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए। इसलिए कार्ड के जरिये हो रही धोखाधड़ी को कम करने के लिए यह बदलाव किया गया है। ज्ञात हो कि पीएनबी में अब यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स भी समाहित हो चुकी हैं। पीएनबी ऑफिसर एसोसिएशन के मंडलीय सचिव अनिल मिश्रा ने इसे सराहनीय कदम बताया है।
पीएनबी की यह अच्छी व्यवस्था है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो