scriptइस गिरोह ने मचा रखा था आतंक, फिर उन्नाव से मिला सुराग, जिस पर दर्ज हैं 75 मुकदमे | police arrest chor giroh here police good work kanpur dehat | Patrika News

इस गिरोह ने मचा रखा था आतंक, फिर उन्नाव से मिला सुराग, जिस पर दर्ज हैं 75 मुकदमे

locationकानपुरPublished: Oct 15, 2019 10:53:16 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों समेत चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया।

,

पर्यटकों के लिए कूनो में प्रकृति ने बिछाई ‘ग्रीन कारपेट’,इस गिरोह ने मचा रखा था आतंक, फिर उन्नाव से मिला सुराग, जिस पर दर्ज हैं 75 मुकदमे

कानपुर देहात- जिले की पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने चोर गिरोह को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर सफलता हासिल कर ली। आये दिन जिले में जगह – जगह होने वाली चोरियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। इसके लिए एसपी ने जिले के सभी थाना चौकियों को एलर्ट कर दिया था। इसके साथ ही इस गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने सभी पुराने अपराधियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन नतीजा कुछ नही निकल पाया। इसके बाद पुलिस ने सुराग लगाते हुए उन्नाव जिले के अभियुक्त राकेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया, जो इस गैंग का मास्टर माइंड था। इसके बाद पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों समेत चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया।
वहीं मामले का खुलासा करते हुए जिले के पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने बताया कि बीते एक माह में पुखरायां क्षेत्र में 5 चोरी की घटनाएं हुई। इन सभी घटनाओं के खुलासे के लिए टीम बनाकर पुलिस प्रयास कर रही थी। जगह जगह संदिग्ध लोगों के बारे में पूछताछ की गई। साथ ही अपराधियों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की गई। इसके बाद आज पुलिस को सफलता मिली और अन्तराजीय चोर गिरोह को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इस गिरोह का सरगना राकेश है। जिस पर पूर्व में 68 मुकदमे दर्ज हैं। इसके बाद कानपुर देहात के 7 मुकदमे मिलाकर 75 मुकदमे दर्ज हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी किये हुए जेवर व चोरी में इस्तेमाल किया गया पेचकस व साबर आदि बरामद हुआ है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो