कानपुर

पीएम मोदी की कानपुर में जनसभा, 40 कश्मीरियों को पुलिस ने उठाया

पुलिस ने सभा से पहले कश्मीर और बांब्लादेशियों को लिया हिरासत में, पूछताछ के बाद कईयों को छोड़ा, देरशाम एडीजी सुरक्षा ने रैली की तैयारियों की ली जानकारी, अफसरों ने दिया फाइनल टच रिहर्सल करा परखी व्यवस्था

कानपुरMar 08, 2019 / 01:23 am

Vinod Nigam

पीएम मोदी की कानपुर में जनसभा, 40 कश्मीरियों को पुलिस ने उठाया

कानपुर। दो साल के बाद निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करने के लिए शुक्रवार को कानपुर आ रहे हैं। सुरक्षा-व्यवस्था के पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। रैलीस्थल के आपपास के इलाके को सील कर दिया गया है। साथ ही अधिकतर लोगों के असलहे जमा करा लिए गए हैं तो वहीं दो दिन के अंदर 40 कश्मीरों के अलावा 10 अन्य संदिग्धों को पुलिस ने उठाया है। ग्राउंड को एसपीजी के कमांडों ने अपने कब्जे में ले लिया है।

जैश के खत के बाद अलर्ट
एयर स्ट्राइक के बाद कानपुर में कालिंद्री एक्सप्रेस की बोगी में बनें टॉयलेट में ब्लास्ट हुआ था। पुलिस और एटीएस की टीम ने मौके से एक खत बरामद किया था। जिसमें पीएम मोदी की रैली में धमाका किए जाने का जिक्र था। धमकी भरे पत्र में लिखा था कि रैली में लगने वाली बल्ली के अंदर डेढ़ किलो आरडीएक्स रखने के लिए मजदूरों की तलाश करें। बल्ली के अंदर बारूद भरें और उसे रैली स्थल पर ले जाकर लगवाएं। इसी के बाद से पुलिस और खूफिया एजेंसियां पिछले एक सप्ताह से जांच में जुटी हैं। डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की जांच चल रही है। साथ ही पुलिस की नजर में कश्मीर से आए लोगों पर है।

14 को जांच के बाद छोड़ा
पुलिस ने पीएम की सभा से पहले कानपुर के अलावा आसपास के इलाकों से कश्मीर के 40 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसी बीच जूही पुलिस ने ओ ब्लॉक सब्जी मंडी से गुरुवार को शक के आधार पर 14 कश्मीरियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। नाराज व्यापारियों ने थाने में हंगामा व नारेबाजी की। पुलिस ने लाठियां पटक कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। जांच में कश्मीरियों के व्यापार के सिलसिले में शहर आने की पुष्टि होने पर सभी को थाने से छोड़ दिया गया।

36 से पूछताछ, अन्य पर नजर
चकेरी पुलिस ने कंबल, सूखा मेवा व अन्य सामान बेचने वाले 20 कश्मीरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर सभी को छोड़ दिया गया। सचेंडी पुलिस ने कश्मीर के चार लोगों को थाने लाकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। वहीं, मूलगंज चौराहे के पास एक होटल से पकड़े गए कश्मीरी नागरिक के किसी आपराधिक गतिविधि में लिप्त होने के सबूत नहीं मिले। एसएसपी अनंत देव ने बताया शहर में कश्मीरी व बांग्लादेश के नागरिकों के साथ ही संदिग्धों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। यहां के करीब 50 लोगों से अलग-अलग थानों में पूछताछ की गई। कोई आपराधिक या देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त नहीं मिला है। चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

एडीजी सुरक्षा ने दिए निर्देश
पीएम की रैली की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए लखनऊ से आए एडीजी सुरक्षा विजय कुमार, कानपुर जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश, आइजी आलोक सिंह, डीएम विजय विश्वास पंत और एसएसपी अनंत देव तिवारी ने पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की ब्रीफिंग की। उन्होंने चकेरी एयरपोर्ट से लेकर रैली स्थल के सभी सेक्टर प्रभारी अधिकारियों को बारीकी से सुरक्षा व डायवर्जन प्लान समझाया। कहा कि फोर्स सुबह साढ़े सात बजे से ही ड्यूटी पर पहुंचेगी। एडीजी विजय कुमार ने कहा कि मंच की ओर किसी को भी न जाने दें। कार्यक्रम समाप्ति के बाद भी रुकें और जनता के जाने के बाद ही सीनियर को बताकर निकलें।

इसलिए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था
एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि पूर्व में सिमी, आईएसआई, हिजबुल जैसे संगठनों के आतंकियों के पकड़े जाने, ट्रेनों व कई इलाकों में हुए धमाकों के कारण जिला संवेदनशील है। इसलिए चेकिंग करते रहें। किसी की संदिग्ध गतिविधि लगे तो हिरासत में लेकर पूछताछ करें। संदिग्धों को सर्विलांस पर लें, चाहें तो गिरफ्तार करें। एडीजी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी काला कपड़ा, दूसरी पार्टी का बैनर लेकर न आए। रैली के बाद सड़कों पर जाम न लगे। आइकार्ड, ड्यूटी कार्ड साथ रखें। सीनियर व सहयोगियों से संवाद रखें, जनता से शिष्ट व्यवहार करें। दंगा नियंत्रण उपकरण रखें और अनुशासन बनाए रखें। किसी से उलझें नहीं, सख्ती से ड्यूटी करें।

12 आईपीएस को दी गई जिम्मेदारी
एसएसपी ने बताया कि मैदान पर करीब 18 हजार कुर्सियां डाली गई हैं। खड़े होकर प्रधानमंत्री को सुनने वालों की संख्या दो लाख से ज्यादा होने का अनुमान है। एसएसपी ने बताया, 12 आईपीएस, पीएसी की पांच टुकड़ियों के साथ ही अर्धसैनिक बल के एक हजार जवान भी मुस्तैद रहेंगे। 200 से ज्यादा दरोगा और 1 हजार से भी ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। कहा, कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग ब्लाक भी बनाए गए हैं। हर ब्लाक में भाजपा के वॉलिनटीयर के अलावा दो-दो सिपाही तैनात रहेंगे। आम लोगों के लिए ग्राउंड पर 30-35 एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। इन प्वाइंट्स को इस तरह से तैयार किया गया है कि एक बार में एक ही आदमी ग्राउंड के अंदर प्रवेश कर सकेगा।

 

Home / Kanpur / पीएम मोदी की कानपुर में जनसभा, 40 कश्मीरियों को पुलिस ने उठाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.