scriptलोगों के चेहरे खिलखिला उठे, ऐसा ही कुछ यहां के पुलिस कप्तान ने कर दिखाया, लोगों ने जमकर की सराहना | police baramad twenty five mobile and handover kanpur dehat | Patrika News
कानपुर

लोगों के चेहरे खिलखिला उठे, ऐसा ही कुछ यहां के पुलिस कप्तान ने कर दिखाया, लोगों ने जमकर की सराहना

जनपद की सर्विलांस टीम द्वारा भरसक प्रयास किया गया और 25 अदद मोबाइल फोन भिन्न भिन्न स्थानों से बरामद किए गए।

कानपुरMay 11, 2019 / 12:56 pm

Arvind Kumar Verma

mobile

लोगों के चेहरे खिलखिला उठे, ऐसा ही कुछ यहां के पुलिस कप्तान ने कर दिखाया, लोगों ने जमकर की सराहना

कानपुर देहात-आये दिन जनपद में गुम होने या खोने वाले मोबाइलो को लेकर लोग पुलिस के अफसरों के समक्ष लिखित शिकायत देते हैं। इनमें आम आदमी के अतिरिक्त सरकारी कर्मियों के साथ यहां तक कि पुलिस कर्मियों के मोबाइल भी सम्मिलित हैै। प्रार्थना पत्रों के अंबार लगने पर पुलिस अधीक्षक ने लोगों की इस समस्या के निराकरण के लिए यह जिम्मा सर्विलांस टीम को सौंपा था। जो खोए या गुम हुए मोबाइल हैं, उनको तलाश कर उन्हें उपलब्ध कराएं। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात राधेश्याम का यह प्रयास सार्थक साबित हुआ। इसी क्रम में जनपद की सर्विलांस टीम द्वारा भरसक प्रयास किया गया और 25 अदद मोबाइल फोन भिन्न भिन्न स्थानों से बरामद किए गए। इसके बाद मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उन्हें मोबाइल सौंपे गए हैं। जनपद के एसपी की अनूठी कार्यशैली एवं मोबाइल पाकर खुश हुए लोगों ने उनकी भूरी भूरी प्रसंशा की।
बताया गया कि ये मोबाइल अकबरपुर नेहरू नगर की रश्मि देवी व रविन्द्र, नौबादपुर सट्टी के राजपाल, हेड कांस्टेबिल रामसनेही क्राइम ब्रांच आफिस, धर्मेंद्र कुमार यूपीएसआईडीसी जैनपुर, विष्णु कुमार यूपी-100 पुलिस कानपुर देहात, शिवम तिवारी चिलौली रूरा, कांस्टेबिल चंद्रप्रकाश पुलिस आफिस कानपुर देहात, अमन कुमार विकास भवन माती, उपनिरीक्षक बालकृष्ण यूपी-100 कानपुर देहात, आरक्षी हरीशंकर कुशवाहा पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र मलिक चौकी सिठमरा, जितेंद्र कुमार चौकी जैनपुर, सतेंद्र यूपी-100, विजय कुमार फील्ड यूनिट पुलिस लाइन कानपुर देहात, अंकित अवस्थी मैथा, संदीप कुमार लालपुर शिवली, निखिल वर्मा झींझक मंगलपुर, संतोष कुमार राजस्व निरीक्षक का.दे, आरक्षी चालक शिवलायक अमराहट आदि के मोबाइल उनके सुपुर्द किये गए हैं। इस सराहनीय कार्य के लिये लोगों ने पुलिस कप्तान की सराहना की। एसपी ने बताया कि सर्विलांस सेल की मदद से अभी 25 मोबाइल बरामद हुए हैं और भी प्रयास जारी है। मिले मोबाइल उनके स्वामियों को दिए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि मोबाइल खोना बडी बात नही लेकिन फोन मे स्टोर डेटा व अन्य नम्बर आदि जरूरी होते हैं।

Home / Kanpur / लोगों के चेहरे खिलखिला उठे, ऐसा ही कुछ यहां के पुलिस कप्तान ने कर दिखाया, लोगों ने जमकर की सराहना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो