scriptपुलिस ने ढूंढ़ निकाले साढ़े 5 लाख कीमत के मोबाइल, कई थानों में दर्ज थी शिकायतें, मोबाइल पाकर लोग बोले | Police found mobile worth five and a half million here | Patrika News

पुलिस ने ढूंढ़ निकाले साढ़े 5 लाख कीमत के मोबाइल, कई थानों में दर्ज थी शिकायतें, मोबाइल पाकर लोग बोले

locationकानपुरPublished: Feb 10, 2020 11:05:12 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

इन 47 मोबाइलों की कीमत पुलिस कप्तान ने 5 लाख 60,000 रुपए बताई है।

पुलिस ने ढूंढ़ निकाले साढ़े 5 लाख कीमत के मोबाइल, कई थानों में दर्ज थी शिकायतें, मोबाइल पाकर लोग बोले

पुलिस ने ढूंढ़ निकाले साढ़े 5 लाख कीमत के मोबाइल, कई थानों में दर्ज थी शिकायतें, मोबाइल पाकर लोग बोले

कानपुर देहात-इस भागदौड़ भरी जिंदगी में मोबाइल फोन सभी की जरूरत बन गई है। इसके साथ साथ फोन के जरिए अपराध की घटनाएं भी बढ़नी शुरू हो गईं। इस वजह से फोन खोने पर कानपुर देहात के लोगों ने पुलिस थानों व चौकी में शिकायत दर्ज करा गुहार लगाई थी। जिसके बाद जिले के पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस पुलिस को सक्रिय किया। शिकायतों के आधार पर पुलिस ने खोए हुए 47 मोबाइल फोन तलाश किए। जिनकी कीमत 5 लाख 60 हजार बताई गई है। जिसके बाद पुलिस कप्तान ने आज शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों को एसपी ऑफिस बुलाकर उन्हें मोबाइल सौंपा तो लोगों के चेहरे खिल उठे। मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस की कार्यशैली की जमकर सराहना की।
कानपुर देहात सर्विलांस पुलिस टीम को बड़ी सफलता तब हांथ लगी है। जब पुलिस ने लापता 47 मोबाइल फोन ढूंढ़ लिए। बताया गया कि पिछले कई महीनों से लापता मोबाइलों के खोने की शिकायत अलग अलग थानों में लोगो ने दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस टीम सर्विलांस के जरिए सर्विलांस टीम ने 47 मोबाइलों को ढूढ कर मोबाइल मालिकों को सौंपे गए हैं। वहीं इन 47 मोबाइलों की कीमत पुलिस कप्तान ने 5 लाख 60,000 रुपए बताई है।
जनपद के सभी थाना क्षेत्रों से अलग अलग लोगों को मोबाइल देकर पुलिस ने उन लोगों को बुलाया। इसके बाद सभी को अपने हाथों से मोबाइल भी दिए। सभी मोबाइल धारक मोबाइल पाकर खुश नजर आए। पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने बताया कि जनपद के लोगों द्वारा मोबाइल खोने की शिकायतें थानों में दर्ज कराई गई। जिसके चलते सर्विलांस टीम अपना कार्य कर रही थी। इस पर 47 मोबाइल ढूंढ़ लिए गए हैं, जिनके मालिकों को मोबाइल सौंपे गए हैं। आगे भी जो मोबाइल इस तरह गुम हुए तो मिलने पर दिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो