scriptमहिला अपराध नियंत्रण के लिए एक्शन मूड में दिख रही पुलिस, चलाया एंटी रोमियो अभियान, नवयुवकों में अफरा तफरी | Police runs anti-Romeo campaign, chaos among young men | Patrika News

महिला अपराध नियंत्रण के लिए एक्शन मूड में दिख रही पुलिस, चलाया एंटी रोमियो अभियान, नवयुवकों में अफरा तफरी

locationकानपुरPublished: Oct 07, 2020 10:47:33 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

एंटी रोमियो टीम को देख स्कूल कॉलेज के पास जमघट लगाए लोग भागते हुए नजर आए।

महिला अपराध नियंत्रण के लिए एक्शन मूड में दिख रही पुलिस, चलाया एंटी रोमियो अभियान, नवयुवकों में अफरा तफरी

महिला अपराध नियंत्रण के लिए एक्शन मूड में दिख रही पुलिस, चलाया एंटी रोमियो अभियान, नवयुवकों में अफरा तफरी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात-प्रदेश में बढ़ रही महिला अपराध की घटनाओं को लेकर कानपुर देहात के पुलिस कप्तान एक्शन मूड में दिख रहे हैं। सड़क पर घूम रहे शोहदों को सबक सिखाने के लिए उन्होंने जिले के पुलिस अफसरों को एक बार फिर सक्रिय किया है। इसके चलते जिले के रसूलाबाद में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी रोमियो टीम सक्रिय दिखाई दी। टीम ने कस्बे में जगह जगह युवकों से पूछताछ शुरू कर दी। एंटी रोमियो टीम को देख सड़क पर घूम रहे रोमियो में हड़कंप मच गया। स्कूल कॉलेज के पास जमघट लगाए लोग भागते हुए नजर आए। इस दौरान थाना पुलिस ने कई नवयुवकों से पूछताछ की। साथ ही उन्हें हिदायत भी दी।
जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर बुधवार को रसूलाबाद कस्बे में एंटी रोमियो स्क्वाड ने स्कूल कॉलेजों के पास जाकर घूम रहे लोगों से पूछताछ की। साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को खदेड़ा। एंटी रोमियो टीम प्रभारी राजीव कुमार की अगुवाई में अभियान चलाया गया। जिसमें रसूलाबाद कस्बे के बिल्हौर, झींझक कानपुर एवं बेला सहित अन्य मार्गों में एंटी रोमियो टीम ने भ्रमण किया। बस स्टॉप, मार्केट, स्कूल, कॉलेज व टेंपो स्टैंड के पास पहुंचकर खड़े लोगों से उनके बारे में जानकारी जुटाई। टीम को देख नवयुवक आंख बचाते नजर आए। इस मौके महिला आरक्षी सुनैना पाल, सिंधु, जॉनी रहे। उन्होंने स्नेहलता गुप्ता मेमोरियल डिग्री कॉलेज, झाऊलाल लाल पीजी महाविद्यालय में जाकर भी नवयुवकों से पूछताछ की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो