कानपुर

पूर्वा ट्रेन हादसे के बाद बदले गये इन ट्रेनों के रूट, कैंसिल की गई ये ट्रेनें, यात्री परेशान

– दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां कानपुर से 20 किमी दूर रूमा जगह पर पटरी से उतर गई।
– हादसे में 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि रेलवे के अनुसार घायलों में किसी की हालत गंभीर नहीं है।
-हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है।

कानपुरApr 20, 2019 / 09:07 am

आकांक्षा सिंह

train

कानपुर. दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां कानपुर से 20 किमी दूर रूमा जगह पर पटरी से उतर गई। हादसे में 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि रेलवे के अनुसार घायलों में किसी की हालत गंभीर नहीं है। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है। दुर्घटनाग्रस्त हुई पूर्वा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12303) हावड़ा से नई दिल्ली आ रही थी। पूर्वा एक्सप्रेस में सवार 900 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है। हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली 11 ट्रेनों को आज के लिए रद्द कर दिया गया है। हादसे के बाद इलाहाबाद-कानपुर रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। साथ ही भारतीय रेलवे ने 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। हादसे की शिकार पूर्वा एक्सप्रेस के यात्री अब स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भेजे जाएंगे।

ये ट्रेनें हुईं रद्द

64591 सूबेदारगंज-कानपुर मेमो
64592 कानपुर-सूबेदारगंज मेमो

22441 चित्रकूट धाम कर्वी- कानपुर इंटरसिटी
14110 कानपुर- चित्रकूट धाम कर्वी इंटरसिटी

64598 फतेहपुर-कामपुर मेमो
64594 कानपुर-फतेबपुर मेमो
14109 चित्रकूट धाम कर्वी- कानपुर इंटरसिटी

22442 कानपुर- चित्रकूट धाम कर्वी इंटरसिटी
14102 कानपुर-प्रयागराज
14101 प्रयागराज- कानपुर
51804 कानपुर- झांसी

 

 

रेलवे ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हेल्प लाइन केंद्र बनाया है, जिसके नंबर 05412 253232, 02773678 हैं। इनके अलावा कुछ अन्य हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं-

मिर्जापुर- 0544 2220095, इलाहाबाद (प्रयागराज)- RLY 0532 1072, फतेहपुर- 05180 1072, 05280 222025, RLY 222436, कानपुर- 0512 1072, 05122323015, 2323016, 2323018, टूंडला- 0561 2220337, 220338 इटावा- 0568 8266382, 0568 8266383, अलीगढ़- 05712403458

Home / Kanpur / पूर्वा ट्रेन हादसे के बाद बदले गये इन ट्रेनों के रूट, कैंसिल की गई ये ट्रेनें, यात्री परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.