कानपुर

इस बार प्याज नहीं आलू बिगाड़ेगा रसोई का बजट, ३० रुपए प्रतिकिलो के पार जा सकता भाव

बेमौसम की बारिश और ओलों ने बिगाड़ा आलू का खेल उत्पादन 10 से 12 प्रतिशत कम होने के लग रहे आसार

कानपुरMar 23, 2020 / 01:05 pm

आलोक पाण्डेय

इस बार प्याज नहीं आलू बिगाड़ेगा रसोई का बजट, ३० रुपए प्रतिकिलो के पार जा सकता भाव

कानपुर। आलू के शौकीनों को इस बार ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। पिछले एक साल से फुटकर में २० रुपए प्रतिकिलो के भाव पर टिका आलू अब उछाल मारेगा। मौसम की दगाबाजी ने आलू किसानों को रुला दिया है। जिसके चलते आलू का उत्पादन काफी गिर गया है। इससे आलू के दाम उछलने के आसार हैं। आलू की खुदाई लेट होने से कोल्ड स्टोरेज में भंडारित किए गए आलू को बाहर निकालना पड़ गया। इससे अच्छे साइज के आलू का भाव अभी से २५ रुपए किलो पर पहुंचने लगा है।
बार-बार बिगड़ता रहा मौसम
इस साल फरवरी से मार्च के मध्य तक बार-बार बिगड़े मौसम के मिजाज से आलू उत्पादन का ग्राफ अबकि बिगडऩे जा रहा है। प्रदेश के आलू उत्पादन वाले बेल्ट में तेज बरसात के साथ-साथ गिरे ओलों की वजह से आलू का उत्पादन 10 से 12 फीसदी तक गिर सकता है। कारण काफी आलू बरसात के कारण खेतों में ही खराब हो गया जबकि आलू की खुदाई 15 से 20 दिन तक लेट हो गई।
पिछले साल से दो गुना भाव
पिछले साल मार्च महीने में आलू फुटकर में १० रुपए प्रतिकिलो और थोक बाजार में आलू के मूल्य 07 से 08 रुपये प्रति किलो था जबकि इस साल इस समय थोक बाजार में आलू का रेट 15 से 16 रुपये प्रतिकिलो है और फुटकर में २० से २५ के बीच दाम पहुंच गया है। मौसम की गड़बड़ी की वजह से अबकि आलू लेट हो गया, क्वालिटी भी खराब हुई और क्वांटिटी भी कम हो गई। बकौल यदुवीर सिंह, आमतौर पर 15 मार्च तक आलू की खुदाई पूरी हो जाती थी। मौसम के कारण अब यह 05 अप्रैल तक चली गई। नतीजा स्टाक 20 फीसद तक कम हो गया है।
भंडारण में कमी आई
अब तक कोल्ड स्टोरों में अभी तक 78 से 80 लाख टन आलू का खण्डारण हो सका है जबकि पिछले साल इस समय तक पूरे 100 लाख टन के करीब आलू का भण्डारण हो चुका था। आलू की स्थिति गड़बड़ाने के पीछे एक कारण यह भी है कि बीते जनवरी में जब कोल्डस्टोरों से आलू की आवक कम थी तो अच्छी रेट पाने के लिए बहुत से किसानों ने समय से पहले ही अपना आलू खोसकर बेचना शुरु कर दिया।
उत्पादन पर पड़ा असर
आलू बेल्ट के जिलों में कानपुर के आसपास आगरा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, बुलन्दशहर, कन्नौज, अलीगढ़, हाथरस, इटावा, कानपुर, बदायूं, बरेली, इलाहाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, तथा फैजाबाद में पिछले साल प्रदेश में 147.77 लाख टन आलू का का उत्पादन हुआ था। जबकि कोल्डस्टोरों में करीब 121 लाख टन आलू का भण्डारण हुआ था। इस बार मौसम की खराबी के कारण अबकि आलू के उत्पादन का ग्राफ 131 से 133 लाख टन तक रहने की उम्मीद है। इसी तरह अबकि भण्डारण भी 110 से 112 लाख टन ही रहने के आसार हैं।

Home / Kanpur / इस बार प्याज नहीं आलू बिगाड़ेगा रसोई का बजट, ३० रुपए प्रतिकिलो के पार जा सकता भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.