डिप्टी कमिश्नर अब्दुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में किसान पान मसाला और तंबाकू फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें 2.20 करोड रुपए का कच्चा और तैयार माल मौके पर बरामद हुआ। यहां से बना हुआ माल आसपास के जिलों में सप्लाई किया जाता था। जिसमें कानपुर के अतिरिक्त हमीरपुर, महोबा आदि जिले शामिल है। बताया गया कि किसान पान मसाला और तंबाकू की सप्लाई बिना ईवे बिल के किया जाता था। जिसका खुलासा ट्रक पकड़े जाने के बाद हुआ। ट्रक पकड़े जाने के बाद किसान पान मसाला की फैक्ट्री में छापा मारने की रणनीति बनी।
इस संबंध में बताया गया कि किसान पान मसाला का रजिस्ट्रेशन 4 अप्रैल 2021 को हुआ था। जिसका टर्न ओवर दो करोड़ के ऊपर दिखाया जा रहा है। जबकि छापामार कार्रवाई के दौरान ही टीम को ₹2 करोड़ 20 लाख का माल मिला। जानकारी मिली कि देर रात तक चली कार्रवाई में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं। अभी जांच हो रही है। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कमिश्नर अब्दुल्लाह अंसारी, असिस्टेंट कमिश्नर, वाणिज्य कर अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।