scriptराष्ट्रपति के पैतृक गांव परौंख दौरे को लेकर रेलवे अफसर सक्रिय, दोनों स्टेशनों का जायजा लेने पहुंचे रेल महाप्रबंधक | Railway General Manager Inspected Stations For The President's Visit | Patrika News

राष्ट्रपति के पैतृक गांव परौंख दौरे को लेकर रेलवे अफसर सक्रिय, दोनों स्टेशनों का जायजा लेने पहुंचे रेल महाप्रबंधक

locationकानपुरPublished: Jun 20, 2021 11:19:50 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

रेलवे महाप्रबंधक वीके त्रिपाठी ने डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा के साथ झींझक स्टेशन का निरीक्षण किया।

राष्ट्रपति के पैतृक गांव परौंख दौरे को लेकर रेलवे अफसर सक्रिय, दोनों स्टेशनों का जायजा लेने पहुंचे रेल महाप्रबंधक

राष्ट्रपति के पैतृक गांव परौंख दौरे को लेकर रेलवे अफसर सक्रिय, दोनों स्टेशनों का जायजा लेने पहुंचे रेल महाप्रबंधक

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात. राष्ट्रपति (President Of India) के दौरे को लेकर कानपुर नगर व देहात के जिला प्रशासन ने तेजी पकड़ ली है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के प्रेसिडेंशियल ट्रेन (Presidencial Train) से 25 जून को कानपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद 27 जून को पैतृक गांव परौख (Paraunkh Village) पहुंचने को लेकर कानपुर देहात डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह सहित सीडीओ व एसपी ने गांव पहुंचकर रूट चेक किया। प्रेसिडेंशियल ट्रेन से आगमन को लेकर रेलवे अफसरों में भी हलचल मची हुई है। बीते दिन दिनों से रेलवे अफसरों का झींझक व रूरा स्टेशन पर निरीक्षण जारी है। अफसरों के निर्देश पर स्टेशन पर टाइल्स मरम्मत सहित रंग रोगन का कार्य तेजी से शुरू हुआ है।
रविवार को रेलवे महाप्रबंधक वीके त्रिपाठी (Railway General Manager) ने डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा (DRM Mohit Chnadra) के साथ झींझक स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फुट ओवरब्रिज सहित प्लेटफार्म व स्टेशन के नीचे पार्किंग स्थल का जायजा लिया। उन्होंने रेलवे अफसरों से सभी कार्यों को जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने सभी कार्यों से समय से दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद उन्होंने साफ सफाई तथा पानी की व्यवस्था एवं पार्किंग के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सीटीएम कानपुर जोन हिमांशु उपाध्यक्ष, आरपीएफ कमांडेंट प्रयागराज मनोज कुमार सिंह आदि रहे। आपको बता दें कि राष्ट्रपति के पैतृक गांव के निकटस्थ रूरा व झींझक स्टेशन है। रेलवे अफसर मौसम की स्थितियों को देख उनके प्रेसिडेंशियल ट्रेन से गांव आने की संभावना को लेकर मुस्तैद दिख रहे हैं। इसके चलते दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के झींझक व रूरा स्टेशन का कायाकल्प करने में अफसर जुट गए हैं। रेलवे के आला अफसर रोजाना स्टेशनों के कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो