कानपुर

बदल रहा रेलवे का टाइम टेबल, घर से सही जानकारी लेकर यात्रा को निकलें

– एक जुलाई से स्वर्ण शताब्दी सहित कई ट्रेनों का बदलेगा समय – लखनऊ से विभिन्न रूटों की 33 ट्रेन 12 जुलाई तक की गई निरस्त

कानपुरJun 28, 2019 / 01:30 pm

आलोक पाण्डेय

बदल रहा रेलवे का टाइम टेबल, घर से सही जानकारी लेकर यात्रा को निकलें

कानपुर। जुलाई में ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो टाइम टेबल का इंतजार कीजिए। रेलवे की नई समयसारिणी एक जुलाई को घोषित होने वाली है। जिसमें कई ट्रेनों का आने-जाने का समय बदलने वाला है। जिसमें स्वर्ण शताब्दी सहित कई ट्रेनों को शामिल किया गया है। लखनऊ-दिल्ली रूट पर चलने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस अब पांच मिनट विलंब से कानपुर सेंट्रल पर आएगी।
इन ट्रेनों का बदला समय
रेलवे अफसरों ने बताया कि 15105 छपरा-नौतनवा गाड़ी छपरा से 06.30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 11.00 बजे छूटकर नौतनवा 13.55 बजे पहुंचेगी। 12492 जम्मूतवी-सुपरफास्ट 01 जुलाई, से जम्मूतवी से 17.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतापुर से 09.25 बजे, गोरखपुर 14.50 बजे, देवरिया सदर से 15.43 बजे, सीवान से 16.35 बजे व छपरा से 18.15 बजे छूटकर बरौनी 22.45 बजे पहुंचेगी। 12004 नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली स्वर्ण शताब्दी लखनऊ 12.40 बजे के स्थान पर 12.45 बजे पहुंचेगी। जबकि कानपुर सेंट्रल पर 11.20 के स्थान पर 11.25 बजे चलेगी। 22453 लखनऊ से मेरठ सिटी को 14.40 बजे के स्थान पर 14.25 बजे प्रस्थान करेगी। 22454 मेरठ सिटी 13.10 बजे के स्थान पर 15.05 बजे पहुंचेगी। 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस लखनऊ स्टेशन 18.45 बजे के स्थान पर 19.25 बजे पहुंचेगी।
काचीगुड़ा एक्सप्रेस की अवधि बढ़ी
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 27 जून तक चलने वाली कानपुर-काचीगुड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की अवधि एक महीने बढ़ा दी गई है। यह ट्रेन हर गुरुवार शाम 18.40 बजे चलकर दूसरे दिन रात 9.50 बजे काचीगुड़ा पहुंचती है। वहां से रात शुक्रवार 11.20 बजे चलकर दूसरे दिन शनिवार रात 2.20 बजे कानपुर आएगी।
लखनऊ-दिल्ली रूट की 33 ट्रेन निरस्त
गर्मी की छुट्टियों के बाद दिल्ली वापसी के लिए हजारों यात्रियों का सफर मुश्किल में पड़ गया है। रेलवे ने चारबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की मरम्मत के चलते गोमती समेत 33 ट्रेनों को 12 जुलाई तक निरस्त कर दिया है। रेल सूत्रों के अनुसार फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस और पद्मावत एक्सप्रेस के निरस्त होने के चलते लखनऊ मेल और एसी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए सीटों को लेकर मारामारी मची है। तमाम ट्रेनें निरस्त हो जाने के बाद से मेल सरीखी वीआईपी ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है। इसके अलावा दिल्ली के लिए चारबाग से पद्मावत एक्सप्रेस, फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस भी निरस्त हो गई हैं। गुरुवार को लखनऊ मेल और एसी एक्स. में थर्ड एसी की वेटिंग 150 के पार पहुंच गई।
 

Hindi News / Kanpur / बदल रहा रेलवे का टाइम टेबल, घर से सही जानकारी लेकर यात्रा को निकलें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.