scriptकानपुर से दो अनारक्षित श्रेणी की डेली ट्रेनों का संचालन होगा शुरू, दैनिक यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए | Railways News: Two Daily Train Start 26 February From Kanpur Central | Patrika News

कानपुर से दो अनारक्षित श्रेणी की डेली ट्रेनों का संचालन होगा शुरू, दैनिक यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए

locationकानपुरPublished: Feb 25, 2021 02:33:55 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

इन दो ट्रेनों के चलने से सबसे ज्यादा आराम दैनिक यात्रियों को मिलेगा। यात्रा के लिए सेंट्रल के सिटी साइड बने जनरल टिकट घर से टिकट लिए जा सकेंगे।

कानपुर से दो अनारक्षित श्रेणी की डेली ट्रेनों का संचालन होगा शुरू, दैनिक यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए

कानपुर से दो अनारक्षित श्रेणी की डेली ट्रेनों का संचालन होगा शुरू, दैनिक यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. दो अनारक्षित श्रेणी (General Coach Train) की डेली ट्रेनों (Daily Train) का संचालन कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central) से शुरू होगा। दरअसल देश में कोविड-19 (Covid-19) के छोटे लॉकडाउन (Lockdown) लगते ही ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। करीब 11 महीने बाद अब कानपुर सेंट्रल स्टेशन से प्रयागराज (Prayagraj) एवं चित्रकूट (Chitrakoot) तक चलने वाली डेली ट्रेनों का संचालन (Daily Train Start) 26 फरवरी से होने लगेगा। अभी तक डेली ट्रेनों के न चलने से यात्रियों (Daily Passengers) को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इन दो ट्रेनों के चलने से सबसे ज्यादा आराम दैनिक यात्रियों को मिलेगा। बताया गया कि ट्रेनें 30 अप्रैल तक चलेंगी। इसमें यात्रा के लिए सेंट्रल के सिटी साइड बने जनरल टिकट घर से टिकट (Train Ticket Window) लिए जा सकेंगे।
कानपुर से प्रयागराज जाने वाली कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (04102) है, जो उन्नाव होकर चलेगी। 26 फरवरी से यह ट्रेन सुबह 9:40 बजे कानपुर सेंट्रल से छूटेगी। जो उन्नाव, बीघापुर, लालगंज, डलमऊ, जलालपुर धई, ऊंचाहार, गढ़ी मानिकपुर, कुंडा हरनामगंज, लाल गोपालगंज, फाफामऊ, प्रयाग होकर प्रयागराज संगम दोपहर 2:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में आते समय यह ट्रेन (04101) प्रयागराज संगम (Sangam Express) से शाम 4:15 बजे छूटेगी और कानपुर सेंट्रल रात 9:05 बजे पहुंचेगी। इसमें 10 जनरल श्रेणी के कोच होंगे।
इसी प्रकार कानपुर-चित्रकूट ट्रेन (04110) कानपुर सेंट्रल से 26 फरवरी सुबह 11:10 बजे चलेगी। जो कि भीमसेन, कठारा, पतारा, घाटमपुर, हमीरपुर, यमुना साउथ बैंक, भरवा सुमेरपुर, रागौल, बांदा, अतर्रा होकर चित्रकूट (Chitrakoot Express) दोपहर 3:40 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में आते समय ट्रेन (04109) चित्रकूट से शाम 4:10 बजे छूटेगी और रात 9:35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो