scriptRam Darbar including ravan took oath to donate body organ in kanpur | अनोखी पहल: राम-लक्ष्मण, सीता समेत पूरे राम दरबार ने खाई कसम, तो रावण ने की प्रतिज्ञा, करेंगे अंगदान | Patrika News

अनोखी पहल: राम-लक्ष्मण, सीता समेत पूरे राम दरबार ने खाई कसम, तो रावण ने की प्रतिज्ञा, करेंगे अंगदान

locationकानपुरPublished: Oct 17, 2023 02:00:40 pm

Submitted by:

Riya Chaube

भारत में अंगदान के लिए जागरूकता काफी कम है। इसको बढ़ाने के प्रयास अलग-अलग तरीकों से किए जा रहे हैं। ऐसी ही एक पहल कानपुर में भी देखी गई।

kanpur.jpg
देश में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान ज्यादातर जगहों पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। वहीं कानपुर के गोपालेश्वर रामलीला में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। यहां राम लक्ष्मण समेत पूरे राम दरबार ने अपनी देहदान करने का संकल्प लिया है। रामलीला के मंचन के दौरान राम, लक्ष्मण और भरत से लेकर लंकेश ने भी मानवता की रक्षा के लिए अंगदान का संकल्प लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.