अनोखी पहल: राम-लक्ष्मण, सीता समेत पूरे राम दरबार ने खाई कसम, तो रावण ने की प्रतिज्ञा, करेंगे अंगदान
कानपुरPublished: Oct 17, 2023 02:00:40 pm
भारत में अंगदान के लिए जागरूकता काफी कम है। इसको बढ़ाने के प्रयास अलग-अलग तरीकों से किए जा रहे हैं। ऐसी ही एक पहल कानपुर में भी देखी गई।
देश में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान ज्यादातर जगहों पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। वहीं कानपुर के गोपालेश्वर रामलीला में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। यहां राम लक्ष्मण समेत पूरे राम दरबार ने अपनी देहदान करने का संकल्प लिया है। रामलीला के मंचन के दौरान राम, लक्ष्मण और भरत से लेकर लंकेश ने भी मानवता की रक्षा के लिए अंगदान का संकल्प लिया।