अपनी तहरीर में पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि 12 फरवरी 2020 की घटना है। हरिद्वार स्थित अखाड़े से कानपुर आये महामंडलेश्वर प्रखर महाराज के कार्यक्रम भाग लेने के लिए वह अपने परिवार के साथ गए थे। जहां पर दीक्षा देने की बात करते हुए प्रखर महाराज उनकी 27 वर्षीय बेटी को कमरे में लेकर चले गए। जहां उन लोगों को साथ नहीं जाने दिया गया। लगभग 1 घंटे बाद रोते हुए वापस लौटी उनकी बिटिया ने उन लोगों को वापस जाने के लिए कहा। बोली नहीं तो यह लोग सभी को मार देंगे।
यह भी पढ़ें
एंटी रोमियो की पिटाई से क्षुब्ध युवक ने आत्महत्या का वीडियो वायरल किया, सीओ ने कहा
राज्य महिला आयोग से मिली मदद
प्रखर महाराज उनकी बेटी को लेकर अपने साथ चलेंगे। बेटी की वापसी के लिए उन्होंने पुलिस से लेकर सीएम पोर्टल तक गुहार लगाई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आशा ज्योति केंद्र के माध्यम से वह राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर से मुलाकात की है। राज्य महिला आयोग के निर्देश पर किदवई नगर थाना पुलिस ने प्रखरजी महाराज के खिलाफ तहरीर के आधार पर संकट धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में एसीपी बाबू पुरवा आलोक कुमार ने बताया कि प्रखर जी महाराज और उनके सहयोगियों के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आश्रम की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।