प्लॉट बेचकर मिले 18 लाख रुपयों की हुई चोरी, फिर चढ़ गए पुलिस के हत्थे, एसपी ने पुलिस टीम को दिया इनाम
पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। शक होने पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया।
Published: 22 Feb 2021, 06:05 PM IST
कानपुर देहात. रसूलाबाद कस्बे में 20 फरवरी को पतराबल के द्वारा 18 लाख रुपये कीमत का एक प्लॉट बेंचा गया था। जिसमें उनका रिश्तेदार कुलदीप भी घर आया हुआ था और प्लॉट बिक्री के समय साथ में ही था। पतरावल ने प्लॉट बिक्री की 18 लाख रकम घर मे रख दी थी। रुपये के लालच ने कुलदीप को इस कदर अंधा बना। दिया कि कुलदीप ने अपने एक साथी प्रशांत की मदद से चोरी करने की योजना बना डाली। कुलदीप ने प्रशांत को घर बुलाया और दोनों ने घर में रखे 18 लाख रुपये चोरी किए और भाग गये। जिसके बाद पतरावल ने घर में रुपये चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। हरकत में आई पुलिस ने सघन चेकिंग तेज कर दी। वहीं पुलिस चेकिंग के दौरान कुलदीप और प्रशांत पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। शक होने पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना कबूल की।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज