scriptनए रोजगार देने वाली कंपनियों के लिए राहत भरी खबर, सरकार जमा करेगी पीएफ | Relief news for new employment companies, government will submit PF | Patrika News
कानपुर

नए रोजगार देने वाली कंपनियों के लिए राहत भरी खबर, सरकार जमा करेगी पीएफ

इसके लिए 31 दिसंबर को ईपीएफओ ने सभी क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालयों को निर्देश जारी किए हैं।

कानपुरJan 05, 2021 / 01:38 pm

Arvind Kumar Verma

नए रोजगार देने वाली कंपनियों के लिए राहत भरी खबर, सरकार जमा करेगी पीएफ

नए रोजगार देने वाली कंपनियों के लिए राहत भरी खबर, सरकार जमा करेगी पीएफ

कानपुर-कोरोना संकटकाल में जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया, जिन्हे समस्याओं का दंश झेलना पड़ रहा है। अब ऐसे कर्मचारियों एवं नियोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब जो नियोक्ता अपने कर्मचारियों को दोबारा नौकरी पर रखते हैं या नए लोगों को रोजगार देते हैं तो उनके लिए सरकार दो साल तक का पूरा पीएफ खुद जमा करेगी। इसमें नियोक्ता एवं कर्मचारी दोनों का हिस्सा 12-12 प्रतिशत सरकार देगी। दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना शुरू की है। इसके लिए 31 दिसंबर को ईपीएफओ ने सभी क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालयों को निर्देश जारी किए हैं।
इसमें बताया गया है कि ऐसे कर्मचारी जिनका मासिक वेतन 15 हजार से कम है और उनके पास यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) है, उन्हीं को योजना का लाभ मिलेगा। कोरोना के संकट काल के दौरान 1 मार्च 2020 से लेकर 30 सितंबर 2020 के बीच जिनकी नौकरी चली गई। नियोक्ता अगर वापस उन्हें नौकरी पर रखते हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन कंपनियों को भी इसका लाभ मिलेगा जो 10 अक्तूबर 2020 से 30 जून 2021 तक लोगों को नए रोजगार देंगी।
इसमें सरकार 30 जून 2023 तक नियोक्ता और कर्मचारी दोनों के पीएफ का हिस्सा खुद जमा करेगी। ऑल इंडिया ईपीएफ स्टाफ फेडरेशन के पूर्व सलाहकार राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि इस नई योजना से नियोक्ता पर से दो साल तक पीएफ जमा करने का भार खत्म हो जाएगा। इस स्कीम के तहत पंजीकरण कराने वाले नियोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना से नए रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।

Home / Kanpur / नए रोजगार देने वाली कंपनियों के लिए राहत भरी खबर, सरकार जमा करेगी पीएफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो