scriptकानपुर सेंट्रल से गुजरने वाली सभी राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला | Replaced time of Rajdhani Express | Patrika News

कानपुर सेंट्रल से गुजरने वाली सभी राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला

locationकानपुरPublished: Jun 30, 2019 12:58:05 pm

स्टेशन जाने से पहले देख लें टाइम, वरना छूट जाएगी आपकी ट्रेनपहले के तय समय में पांच से दस मिनट का समय बदला गया

rajdhani express

कानपुर सेंट्रल से गुजरने वाली सभी राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला

कानपुर। राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा की तैयारी है और पुराने समय पर ही स्टेशन गए तो हो सकता है कि आपकी ट्रेन छूट जाए। रेलवे ने एक जुलाई से कानपुर सेंट्रल से गुजरने वाली सभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इनके आने और जाने के समय में पांच से दस मिनट का बदलाव किया गया है।
इन राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला गया
नई समय सारिणी के अनुसार 12301-12305 हावड़ा राजधानी सुबह 4:47 बजे तो 12302-12306 हावड़ा राजधानी तीन मिनट पहले 21:32 बजे आएगी 12423 डिब्रूगढ़ राजधानी तीन मिनट पहले 4:57 बजे व 12424 3 मिनट पहले 21:02 बजे आएगी 12309 पटना राजधानी पांच मिनट पहले 2:15 बजे व 12310 पटना राजधानी तीन मिनट पहले 21:52 बजे पहुंचेगी 12453 भुवनेश्वर राजधानी पांच मिनट पहले 5:42 बजे व 12454 राजधानी तीन मिनट पहले 20:52 बजे सेंट्रल पहुंचेगी 12313 सियालदह राजधानी तीन मिनट पहले 5:07 बजे व 12314 तीन मिनट पहले 21:12 बजे आकर पांच मिनट बाद चलेगी 20839 रांची राजधानी तीन मिनट पहले 5:42 बजे आकर पांच मिनट बाद चलेगी 20840 रांची राजधानी तीन मिनट तीन मिनट पहले 20।52 बजे आकर पांच मिनट बाद चलेगी।
गांधीधाम और भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन ने गांधीधाम से भागलपुर वाया फर्रुखाबाद, कानपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 5 जुलाई से 19 अगस्त तक हर शुक्रवार और सोमवार को चलेगी। एनसीआर के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि 09451 स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई से हर शुक्रवार 17:40 बजे गांधीधाम से चलकर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल पर 23:25 बजे आएगी। यह ट्रेन 16 अगस्त तक चलेगी। इसी तरह 09452 स्पेशल ट्रेन सुबह 6:30 बजे भागलपुर से चलकर उसी दिन आधी रात 1:40 बजे कानपुर आएगी।
जम्मूतवी के समय में बड़ा बदलाव
कानपुर से चलने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के समय में एक जुलाई से बड़ा बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन कानपुर से शाम ०५ बजकर २० मिनट की बजाय दोपहर ०१ बजकर ५० मिनट पर छूटेगी। इसी तरह वापस में यह ट्रेन दोपहर ०२ बजकर ५० मिनट की बजाय ढाई घंटा पहले १२ बजकर २० मिनट पर आएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो