Monsoon Alert: अगले 7 दिनों में इन 40 जिलों की सड़कों पर होगा लबालब पानी, गरजेंगे बादल, जानें अपने शहर का हाल
कानपुरPublished: Jun 26, 2023 01:49:30 pm
Monsoon Alert: मौसम विभाग ने बताया कि यूपी के 40 जिलों में अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश और तेज आंधी देखने को मिलेगा, जिससे तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी।


Monsoon Alert
Monsoon Alert: यूपी के कई हिस्सों में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में सड़क लबालब पानी से भर गया। भारी बारिश और मानसून की पहली ही बारिश ने प्रदेश की सड़कों का हाल बेहाल कर दिया। हालांकि, अभी तो यह मानसून की शुरुआती बारिश है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि बांदा, आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, चित्रकूट और आसपास के इलाके सहित 40 जिलों में भारी बारिश और तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की है।