scriptबारिश के बाद बर्बाद हुई सड़कों पर लगाया जाएगा 8 करोड़ का ‘मरहम’, 112 सड़कों का बदलेगा रूप | Roads will be modified with amount of 8 Crores | Patrika News

बारिश के बाद बर्बाद हुई सड़कों पर लगाया जाएगा 8 करोड़ का ‘मरहम’, 112 सड़कों का बदलेगा रूप

locationकानपुरPublished: Sep 25, 2018 03:17:53 pm

बारिश के बाद टूटी हुई सड़कें कानपुर वासियों के लिए पूरी तरह से नासूर बन चुकी हैं. यही नहीं, इन सड़कों पर चलना लोगों के लिए दूभर हो चुका है. आए दिन इन सड़कों पर होने वाले हादसे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं.

Kanpur

बारिश के बाद बर्बाद हुई सड़कों पर लगाया जाएगा 8 करोड़ का ‘मरहम’, 112 सड़कों का बदलेगा रूप

कानपुर। बारिश के बाद टूटी हुई सड़कें कानपुर वासियों के लिए पूरी तरह से नासूर बन चुकी हैं. यही नहीं, इन सड़कों पर चलना लोगों के लिए दूभर हो चुका है. आए दिन इन सड़कों पर होने वाले हादसे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. ऐसे में शहरवासियों के लिए एक अच्‍छी खबर सामने आई है. वह ये कि इन टूटी सड़कों के गड्ढे अब जल्द भरे जाएंगे.
ऐसी मिली है जानकारी
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नगर निगम ने 8 करोड़ से 112 सड़कों के गड्ढे भरने के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं. इसी के साथ पैचवर्क कार्य के लिए बजट आवंटित कर दिया गया है. 3 चरणों में टेंडर किए जाएंगे. 27 सितंबर को 76 सड़कों के लिए टेंडर होंगे, जबकि 29 को 14 सड़क और 11 अक्टूबर को 22 सड़कों के लिए टेंडर ओपन किए जाएंगे. एक दिन में ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इससे जल्द सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा सके.
ऐसा हुआ सड़कों का हाल
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश में शहर की लगभग हर सड़क गड्ढायुक्त हो चुकी हैं. ऐसे में सड़कों के गड्ढे को भरने के लिए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से लेकर कमिश्नर तक निर्देश दे चुके थे. इसके बाद अब जाकर सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू करने के बारे में खबर सुनने को मिली है.
ये सड़कें होंगी दुरुस्‍त
जीटी रोड से मुखर्जी विहार तक की सड़कों पर 7.37 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. आशोक नगर से मोतीझील तक की सड़क के लिए 3.37 लाख रुपये तय किए गए हैं. बकरमंडी ढाल से जरीब चौकी तक की सड़क के लिए 4.60 लाख रुपये तय किए गए हैं. बगिया क्रॉसिंग से पनकी कल्याणपुर मार्ग तक के लिए 5.14 लाख रुपये तय हुए हैं. जेके मंदिर से गुरुद्वारा रोड तक की सड़क के लिए 2.90 लाख रुपये का बजट तय है. जीटी रोड पीएसी मोड़ से बाईपास तक के लिए 10 लाख रुपये निश्‍चित किए गए हैं.
ऐसा कहते हैं अधिकारी
इस बारे में नगर आयुक्‍त संतोष कुमार शर्मा कहते हैं कि पैचवर्क के लिए सड़कों का चयन किया जा चुका है. 112 सड़कों पर 8 करोड़ से पैचवर्क किया जाएगा. तय तिथियों पर टेंडर आमंत्रित किया जाएंगे.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो