कानपुर

पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरने से सिपाही की मौत, मलबे में दबने से कई की हालत गंभीर

कानपुर में पुलिसलाइन की बैरक की छत गिरने से कई सिपाही मलबे में दब गए जबकि एक की मौत हो गई। घायल सिपाहियों को आनन फानन में अस्पताल भेजा गया। हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव कार्य अब खत्म हो गया है। कानपुर एसएसपी ने मृतक कर्मी के परिवारजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

कानपुरAug 25, 2020 / 09:26 am

Karishma Lalwani

पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरने से सिपाही की मौत, मलबे में दबने से कई की हालत गंभीर

कानपुर. कानपुर में पुलिसलाइन की बैरक की छत गिरने से कई सिपाही मलबे में दब गए जबकि एक की मौत हो गई। घायल सिपाहियों को आनन फानन में अस्पताल भेजा गया। हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव कार्य अब खत्म हो गया है। कानपुर एसएसपी ने मृतक कर्मी के परिवारजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद हो गई।पुलिस के मुताबिक, बैरक काफी पुराना था और इसमें बारिश के पानी का रिसाव भी हो रहा था। कई बार इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी।
एसएसपी बोले- दुर्घटना की करेंगे जांच

मौके पर पहुंचे एसएसपी कानपुर प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि बैरक की छत गिरने से हमारे तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक ने दम तोड़ दिया। हम उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। इस दुर्घटना में हताहत कर्मी के परिवारजनों को मुआवजा दिया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बचाव अभियान लगभग पूरा चुका है। हादसे की जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें: कानपुर में तेज धमाका, चार बुरी तरह हुए घायल

Hindi News / Kanpur / पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरने से सिपाही की मौत, मलबे में दबने से कई की हालत गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.