script

दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में ‘नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टीवल’ शुरू

Published: Dec 12, 2015 08:45:00 pm

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने ठेलों एवं खोमचों पर खाद्य पदार्थ बेचने वालों से कहा है कि वे लोगों का विश्वास जीतने के लिए खुद ही साफ सफाई और स्वास्थ्यप्रद भोजन के कायदे तय करें।

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने ठेलों एवं खोमचों पर खाद्य पदार्थ बेचने वालों से कहा है कि वे लोगों का विश्वास जीतने के लिए खुद ही साफ सफाई और स्वास्थ्यप्रद भोजन के कायदे तय करें।

पासवान ने राजधानी दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टीवल का मुआयना करने के बाद कहा कि सरकार इस काम में उनकी मदद कर सकती है।

उन्होंने ठेला-खोमचा लगाने वालों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि उपभोक्ता मामलों का विभाग इस उद्योग के साथ मिलकर सुरक्षित खाद्य अभियान के माध्यम से इस काम में लगा हुआ है।
 Delhi
उन्होंने देश के विभिन्न भागों में सड़क किनारे बिकने वाले खाद्य पदार्थों को खाद्य उत्सव के माध्यम से एक स्थान पर लाने के प्रयासों की सराहना की। 11 से 13 दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव का आयोजन नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ने किया है और इसमें 26 राज्यों से 800 स्टॉल लगाए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो