scriptसत्यदेव पचौरी रिपोर्ट कार्डः कानपुर के लिए कितना किया काम, संसद में किसके लिए उठाई आवाज | Satyadev Pachauri report card as mp of Kanpur | Patrika News
कानपुर

सत्यदेव पचौरी रिपोर्ट कार्डः कानपुर के लिए कितना किया काम, संसद में किसके लिए उठाई आवाज

आइए रिपोर्ट कार्ड में जानते हैं की कानपुर के लिए सत्यदेव पचौरी ने कितना काम किया है?

कानपुरApr 28, 2024 / 06:36 pm

Aman Kumar Pandey

Satya Dev Pachaori

यूपी के सांसदों के एवरेज में से सिर्फ 24 संसदीय डिबेट में हिस्सा लिया

सत्यदेव पचौरी की डिबेट में हिस्सेदारी 24 है
डिबेट में हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 46.1
यूपी के सांसदों का एवरेज 60.2
सत्यदेव पचौरी नेशनल एवरेज से 22.1 पीछे  हैं
यूपी के सांसदों के एवरेज से 36.2 पीछे हैं
सोर्सः पीआरएस
देश में समान नागरिक संहिता,देश में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश और अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के संबंध में की मांग रहा  फोकस।

अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के संबंध में
देश में समान नागरिक संहिता लागू किये जाने के संबंध में
समान नागरिक संहिता कानून लागू करने के अनुरोध के संबंध में
देश में झुग्गीवासियों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के संबंध में

सवाल पूछने के औसत से पीछे है सत्यदेव पचौरी

सत्यदेव पचौरी ने कुल सवाल पूछे 172
संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 210
यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 151
सत्यदेव पचौरी नेशनल एवरेज से 38 सवाल पीछे हैं। 
यूपी के सांसदों के एवरेज से 21 सवाल आगे है।
समय काल 01 जून 2019 से लेकर 10 फरवरी 2024 तक
सोर्सः पीआरएस

राष्ट्रीय शिक्षा नीति ,टेलीफोन कनेक्शन और जनजातीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं पर पूछे सवाल…

जनजातीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं
लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण
फिनटेक स्टार्टअप को बढ़ावा देना
एक राष्ट्र एक चुनाव पर प्रतिक्रिया

सवाल पूछने में  172 तो प्राइवेट मेंबर बिल लाने में जीरो रहे हैं सत्यदेव पचौरी 

सांसद रहते सत्यदेव पचौरी प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने में असफल रहे।
प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने का नेशनल एवरेज 1.5
यूपी के सांसदों का एवरेज 1.3
समय काल: 01 जून 2019 से लेकर 10 फरवरी 2024 तक
सोर्सः पीआरएस
प्राइवेट मेंबर बिल एक विशेषाधिकार है। इस अधिकार के तहत सांसद संसद में अपने विवेक से एक प्राइवेट बिल लेकर आते हैं। हालांकि शर्त यह है कि वही सांसद इस बिल को पेश कर सकते हैं जिनके पास कोई मंत्री पद नहीं है।

कानपुर के लिए सांसद को कुल प्रस्तावित सैंक्शन बजट 17 करोड़ रुपए

कुल बजट मिला 12 करोड़ रुपए
कुल खर्च हुआ 10.33 करोड़ रुपए
बचा हुआ बजटः 01.67 करोड़ रुपए
समय काल 01 जून 2019 से लेकर 10 फरवरी 2024 तक
सोर्सः एमपी लैड्स

हाजिरी में राष्ट्रीय औसत से 12% आगे है सत्यदेव पचौरी

संसद में सत्यदेव पचौरी की हाजिरी 91% 
सांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83% 
संसद के कार्यवाही में हिस्सा लेने में सत्यदेव पचौरी
नेशनल एवरेज से 12 % से आगे हैं
स्टेट एवरेज से 08 % से आगे हैं
समय काल: 01 जून 2019 से लेकर 10 फरवरी 2024 तक
सोर्सः पीआरएस इंडिया

Home / Kanpur / सत्यदेव पचौरी रिपोर्ट कार्डः कानपुर के लिए कितना किया काम, संसद में किसके लिए उठाई आवाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो