कानपुर

कोरोना टीकाकरण के लिए सप्ताह में दिन तय, शासन स्तर से बना शेड्यूल

अब शासन स्तर से टीकाकरण के लिए तीन दिन का प्लान तैयार किया गया है।

कानपुरJan 19, 2021 / 01:20 pm

Arvind Kumar Verma

कोरोना टीकाकरण के लिए सप्ताह में दिन तय, शासन स्तर से बना शेड्यूल

कानपुर-शासन के निर्देश पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तीन दिवसीय प्लान तैयार किया गया है। इसके चलते कानपुर जिले में अब बदले शेड्यूल के अनुसार कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बताया गया कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) अब 22, 28 और 29 जनवरी को होगा। वहीं केंद्र सरकार के निर्देश के बाद कोरोना टीकाकरण के दिन के शेड्यूल भी बदल दिए गए हैं। पहले सोमवार एवं शुक्रवार का दिन टीकाकरण के लिए निश्चित किया गया था, लेकिन अब गुरुवार एवं शुक्रवार को टीका लगेगा।
Read: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए होगी विशेष मतपेटियां, पारदर्शिता के लिए नई पहल

सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि जिले में 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हुई थी। पहले दिन छह सेंटर में 600 हेल्थ वर्कर बुलाए गए थे, उसमें से 439 को ही टीका लग सका था। पहले शासन ने टीका लगाने के लिए सोमवार एवं शुक्रवार का दिन निर्धारित किया था। लेकिन अब शासन स्तर से टीकाकरण के लिए तीन दिन का प्लान तैयार किया गया है। इसमें जिले में 9600 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। शुक्रवार को जिन डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टॉफ को टीका लगाया जाना है, उन्हें जल्द एसएमएस भेजा जाएगा। कोविन पोर्टल पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीकरण पहले से ही करा दिया गया है।

Home / Kanpur / कोरोना टीकाकरण के लिए सप्ताह में दिन तय, शासन स्तर से बना शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.