script

अचानक ही परिषदीय स्कूल के बच्चे जा पहुंचे डीएम की चौखट पर, बोले साहब मेरा हक़ दिलाओ

locationकानपुरPublished: Sep 07, 2021 11:10:35 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

स्कूल के बच्चों और समाज सेवियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम से शिकायत की।

स्कूल के बच्चों का जब मारा गया हक, तो डीएम की चौखट पर पहुंच कई मासूमों ने लगाई गुहार

स्कूल के बच्चों का जब मारा गया हक, तो डीएम की चौखट पर पहुंच कई मासूमों ने लगाई गुहार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात. जिले के रसूलाबाद क्षेत्र के बिरहुन प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को राशन नहीं मिला। आरोप है कि कोटेदार ने गबन किया है। स्कूल के बच्चों और समाज सेवियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम से शिकायत की। आपको बता दें कि पूरा मामला रसूलाबाद विकास खंड के गांव बिरहुन का है, जहां पर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का सबसे पहली बार 48 दिनों का राशन आया जो कि राशन कोटेदार हजम कर गया। इसके बाद 78 दिनों का राशन भी कोटेदार ने हजम कर लिया।
इसके बाद 138 दिनों का राशन बच्चों के लिए आया। जब राशन कोटेदार ने भी राशन हजम कर लिया तब बच्चे तिलमिला उठे और अपने मिलने वाले अन्य की समस्या को लेकर इधर- उधर भटकने लगे। जिसके बाद समाजसेवी और बच्चों ने मामले की शिकायत माती पहुंच कर जिलाधिकारी से की समाजसेवी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि बीते समय 153 कार्ड धारकों का राशन गबन किए जाने की पुष्टि हो चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो