scriptजब दोनों पीड़ितों को डेमो करने साथ लेे गई पुलिस, तो बीहड़ देख बोले कि बहुत बेरहमी से मारा हमें साहब | Seeing the rugged both victims said to police very brutally hit us sir | Patrika News

जब दोनों पीड़ितों को डेमो करने साथ लेे गई पुलिस, तो बीहड़ देख बोले कि बहुत बेरहमी से मारा हमें साहब

locationकानपुरPublished: Jul 23, 2020 06:22:21 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

वह दृश्य याद करके दोनों के सामने दहशत तैर जाती है।

जब दोनों पीड़ितों को डेमो करने साथ लेे गई पुलिस, तो बीहड़ देख बोले कि बहुत बेरहमी से मारा हमें साहब

जब दोनों पीड़ितों को डेमो करने साथ लेे गई पुलिस, तो बीहड़ देख बोले कि बहुत बेरहमी से मारा हमें साहब

कानपुर देहात-जनपद की पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश के अपहृत ज्योतिषी सुशील तिवारी व चालक सुनील को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा एक बड़ा खुलासा किया। वहीं दोनों अगवा लोगों को सुरक्षित करते हुए आरोपित तीनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। जिले के एसपी द्वारा खुलासा करने के बाद पुलिस ने दोनों पीड़ितों को लेकर बीहड़ में डेमो किया। अकबरपुर पुलिस अपहृत ज्योतिषी सुशील तिवारी व उनके चालक सुनील को लेकर पहले उस जगह लेे गई, जहां सुशील ने अगवा करने का स्थान बताया था। सुशील ने कहा कि इसी जगह से वो लोग जान की धमकी देने लगे थे। बहुत मारकर प्रताणित कर रहे थे। इसके बाद पुलिस उन्हे यमुना किनारे के बीहड़ लेकर पहुंचे। जहां बड़े बीहड़ में सुशील व सुनील को सही स्थान समझ नहीं आया। फिलहाल दिनभर बीहड़ में कई किमी तक चलने के बाद रात होने पर पुलिस उन्हे लेकर वापस लौट आईं। मगर बीहड़ का नजारा एक बार फिर देख ज्योतिष सुशील व सुनील की रूह कांप गई, बोले साहब तीनों हैवान जैसा बर्ताव करते थे। डंडों से बहुत मार रहे थे, जिससे पीठ पर निशान बन गए। वह दृश्य याद करके दोनों के सामने दहशत तैर जाती है।
दरअसल बीती 19 जुलाई को मध्य प्रदेश के ज्योतिषी सुशील व चालक सुनील का सत्यम, रोहित व पंकज ने कानपुर देहात बहाने से बुलाकर अपहरण कर लिया था। जिसमें एक करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी। जिसके बाद एमपी पुलिस से मिली जानकारी के बाद जिले के एसपी अनुराग वत्स के नेतृत्व में सक्रिय हुई कानपुर देहात पुलिस टीम ने 21 जुलाई को अपहर्ताओं की पकड़ से दोनों को मुक्त कराया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया। अकबरपुर थाना प्रभारी तुलसीराम ने बताया कि कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिसके लिए पुलिस दबिश देे रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो