कानपुर

यूपी के सात स्टेशनों के प्लेटफार्म का बढ़ा टिकट रेट, पढ़िए पूरी खबर

त्योहारी सीजन को देखते हुए प्लेटफार्म टिकट की बिक्री चालू करने का फैसला लिया गया है।

कानपुरMar 09, 2021 / 07:57 pm

Arvind Kumar Verma

यूपी के सात स्टेशनों के प्लेटफार्म का बढ़ा टिकट रेट, पढ़िए पूरी खबर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. अब रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर प्लेटफार्म टिकट (Plateform Ticket) महंगा करने का फैसला किया गया है। इससे प्लेटफार्म पर रुकना या यात्रियों (Railway Yatri) को छोड़ना रिसीव करना लोगों को बहुत महंगा पड़ेगा। दरअसल कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central) सहित सात स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य बढ़ाए गए हैं। साढ़े ग्यारह महीने बाद रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्म टिकट की बिक्री चालू करने का फैसला तो कर दिया लेकिन अब यह टिकट 10 के बजाय 50 रुपए में मिलेगा। यह व्यवस्था कोरोना संक्रमण (Corona Sankraman) के मद्देनजर अस्थायी रूप से 30 जून तक लागू की जा रही है।
पिछले साल लॉकडाउन लागू होते ही 22 मार्च से प्लेटफार्म टिकट बिकना बंद हो गया था। सिर्फ कन्फर्म टिकटधारियों को ही प्रवेश मिलता था। इधर, हर रूट पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन क्रमवार शुरू कराया जा रहा है। इसलिए त्योहारी सीजन को देखते हुए प्लेटफार्म टिकट की बिक्री चालू करने का फैसला लिया गया है। मंडल के प्रयागराज जंक्शन, छिंवकी, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर (Mirzapur), इटावा (Etawah), टूंडला (Tundala), अलीगढ़ (Aligarh) आदि स्टेशनों पर टिकट मिलेंगे। कानपुर सेंट्रल पर प्लेटफार्म टिकट कैंट और सिटी साइड जनरल टिकट बिक्री काउंटरों पर उपलब्ध होगा।
प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह (Prayagraj Mandal PRO) का कहना है कि कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। इसकी वजह से स्टेशन पर अकारण भीड़ न पहुंचे, इसके लिए प्लेटफार्म टिकट को अस्थायी रूप से कुछ दिनों के लिए बढ़ाया गया है। सामान्य स्थितियां होते ही रेट पूर्ववत हो जाएगा।

Home / Kanpur / यूपी के सात स्टेशनों के प्लेटफार्म का बढ़ा टिकट रेट, पढ़िए पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.