कानपुर

शिवपाल यादव ने कहा – सपा के सुप्रीमो हैं अखिलेश और मैं विधायक

पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलने के पर शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और मैं एक विधायक.

कानपुरOct 18, 2017 / 04:32 pm

Abhishek Gupta

Shivpal Yadav Kanpur

कानपुर. समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलने के प्रश्न पर कहा कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वह एक विधायक। दल के संगठन में किसे कहां रखना, कौन से पद देना है, ये सारे निर्णय लेने का हक केवल अखिलेश को है। हालांकि बाद में उन्होंने एक बात स्पष्ट की कि वह एक सच्चे समाजवादी और मुलायम सिंह के एक सच्चे सिपाही हैं। पूर्व मंत्री शिवपाल यादव स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह की 96वीं जयंती के अवसर पर आज कानपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने छोटे चौधरी की तस्वीर में फूल माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद मीडियो के कई सवालों के जवाब दिए।
मैं नेता जी का सच्चा सिपाही-
शिवपाल यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलने पर कहा कि अखिलेश यादव वर्तमान में पार्टी के मुखिया हैं। वे क्या करते हैं, कौन से निर्णय लेते हैं यह सारी जिम्मेदारी अब उनकी है। हां, मैं नेता जी का सच्चा सिपाही हूं और पार्टी को खड़ा करने में हमने खून-पसीना बहाया है। शिवपाल ने इसके बाद दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज दीपावली है, इसलिए सबको बधाई देते हैं।
दिवाली अयोध्या में बनाए या घर पर ये सीएम की मर्जी-
पूर्व मंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों के अयोध्या में दीपावली मनाए जाने पर कहा कि यह पर्व है, कोई कहीं भी मनाए और प्रदेश की खुशहाली के लिए काम करें। ताजमहल के बारे में पूछे जान पर उन्होंने कहा कि ताजमहल ऐतिहासिक इमारत है। किसी को ऐसे नहीं बोलना चाहिये। सीएम योगी ने भी संगीत सोम के बयान को गलत बताया है। ताजमहल एतिहासिक धरोहर है और इसका नाम इतिहास में होना चाहिए। शिवपाल ने कहा कि कुछ लोग इसे संप्रदायिक बनाकर निकाय चुनाव में फाएदा उठाना चाहते हैं, लेकिन जनता सब जानती है।

Home / Kanpur / शिवपाल यादव ने कहा – सपा के सुप्रीमो हैं अखिलेश और मैं विधायक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.