scriptसिकंदरा विधानसभा सीट की मतगणना, सपा से कांटे की टक्कर के बाद बीजेपी जीत की ओर | Sikandra Kanpur Dehat UP By Election Results live latest updates hindi | Patrika News

सिकंदरा विधानसभा सीट की मतगणना, सपा से कांटे की टक्कर के बाद बीजेपी जीत की ओर

locationकानपुरPublished: Dec 24, 2017 02:58:25 pm

उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है…

Sikandra Kanpur Dehat UP By Election Results live latest updates hindi

सिकंदरा विधानसभा सीट की मतगणना Live, बीजेपी-सपा में कांटे की टक्कर, नेताओं की बढ़ी धड़कनें

कानपुर देहात. उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। सिकंदरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजीत पाल मैदान में हैं। मतगणना में बीजेपी के अजीत पाल और समाजवादी पार्टी की सीमा सचान के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। आपको बता दें कि सिकंदरा विधान सभा सीट से विधायक रहे मथुरा पाल के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद उनके बेटे अजीत पाल को भारतीय जनता पार्टी ने सिकंदरा से अपना प्रत्याशी बनाया है।
ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप

10वें राउण्ड के बाद मतगणना रुकने से सपा-भाजपा नेताओं में नोकझोंक हो गई। जिसे काबू में करने के लिए आला अधिकारी मैके पर पहुंच गए। मतगणना में इवीएम छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने मतगणना का बहिष्कार कर दिया। सपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने जिला प्रशासन पर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। इनका आरोप है कि डीएम भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। ईवीएम मशीन की सील टूटी होने और गड़बड़ी का आरोप लगाकर बहिष्कार करने वाली सीमा सचान ने मांग की कि बैलेट पेपर से मतदान दोबारा कराया जाए।
 

अभी तक की मतगणना

सिकन्दरा विधानसभा उपचुनाव में 24वें चरण में बीजेपी के अजीत पाल सपा की सीमा सचान से 10916 वोट से आगे। 24वें चरण में बीजेपी के अजीत पाल को 63098 सपा की सीमा सचान को 52182 कांग्रेस के प्रभाकर पांडेय 16885 को वोट मिले।
23वें चरण में बीजेपी के अजीत पाल सपा की सीमा सचान से 9278 वोट से आगे। 23वें चरण में बीजेपी के अजीत पाल को 59614 सपा की सीमा सचान को 50336 कांग्रेस के प्रभाकर पांडेय 15846 को वोट मिले।
सिकंदरा विधान सभा क्षेत्र की मतगणना के 22वें चरण में बीजेपी के अजीत पाल सपा की सीमा सचान से 9488 वोट से आगे। 22वें चरण में बीजेपी के अजीत पाल को 57459 सपा की सीमा सचान को 47971 कांग्रेस के प्रभाकर पांडेय 15162 को वोट मिले।
21 वे चरण में बीजेपी के अजीत पाल सपा की सीमा सचान से 9427 से वोट से आगे। 21 वें चरण में बीजेपी के अजीत पाल को 54866 वोट, सपा की सीमा सचान को 45439 वोट, कांग्रेस के प्रभाकर पांडेय 14676 को वोट मिले।
20वें चरण में भाजपा के अजीत पाल को 51553 वोट, सपा की सीमा सचान को 43178 वोट, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 13849 वोट मिले।

19वें चरण में भाजपा के अजीत पाल को 48734 वोट, सपा की सीमा सचान को 40300 वोट, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 12542 वोट मिले।
18वें चरण में भाजपा के अजीत पाल को 46165 वोट, सपा की सीमा सचान को 38386 वोट, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 12195 वोट और निर्दलीय बउआ त्रिवेदी को 3406 वोट मिले।

दसवें राउंड में 1812 वोट से बीजेपी आगे चाल रही है। अभी तक की मतगणना में बीजीपी के अजीत पाल को 24823 वोट, सपा की सीमा सचान को 23011 वोट, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डे को 5279 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी बउआ त्रिवेदी को 3140 मिले हैं।
नौवे राउंड में 1636 वोट से बीजेपी आगे चाल रही है। अभी तक की मतगणना में बीजीपी के अजीत पाल को 22461 वोट, सपा की सीमा सचान को 20825 वोट, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डे को 4743 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी बउआ त्रिवेदी को 3102 मिले हैं।
आठवें चरण में भाजपा के अजीत पाल 19879, सपा की सीमा सचान को 18560, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 3943 और निर्दलीय बउआ त्रिवेदी को 3070 मत मिले, जबकि 330 वोट नोटा में पड़े।
सातवें चरण में भाजपा के अजीत पाल 18396, सपा की सीमा सचान को 15724, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 2761 और निर्दलीय बउआ त्रिवेदी को 3039 मत मिले।

तीसरे चरण में भाजपा के अजीत पाल को 8636, सपा की सीमा सचान को 5024 ,कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 836 व निर्दलीय बउआ त्रिवेदी को 2664 मत मिले। पहले चक्र में ही अजीत पाल ने बढ़त बना ली थी।
पहले चरण में भाजपा के अजीत पाल को 2812, सपा की सीमा सचान को 1911,कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 162 व निर्दलीय बउआ त्रिवेदी को 1474 मत मिले थे।

21 दिसंबर को हुआ था मतदान
सिकंदरा विधानसभा उपचुनाव में बउवा त्रिवेदी भी काफी प्रभावित कर रहे हैं। कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा की मतगणना 28 राउंड में होगी। मतगणना का काम 14 टेबल पर हो रहा है। कानपुर देहात की सिकंदरा सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव कराया गया था। जिसमें करीब 53 फीसदी मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग के निर्देशों की वजह से मीडिया को इस मतगणना से दूर रखा गया है। बीजेपी ने मृतक मथुरा प्रसाद के बेटे अजीत पाल सिंह को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से सीमा सचान और कांग्रेस के टिकट पर प्रभाकर ने चुनाव लड़ा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो