scriptलव जिहाद के 14 मामलों की एसआईटी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, हुए चौंकाने वाले खुलासे | SIT submitted Report over love jihad | Patrika News

लव जिहाद के 14 मामलों की एसआईटी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, हुए चौंकाने वाले खुलासे

locationकानपुरPublished: Nov 23, 2020 06:20:47 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– लव जिहाद के मामलों की जांच के लिए गठित की गई थी एसआईटी- 14 में तीन आरोपित बरी, एसआईटी ने सौंपी फाइनल जांच रिपोर्ट- एसआईटी जांच के बाद अब पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई करेगी

love_jihad.jpg

आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने बताया कि जिन लव-जिहाद के जिन 14 मामलों की एसआईटी जांच की गई है, उनमें सामने आया है कि में चार आरोपित लड़के आपस में एक-दूसरे के संपर्क में थे

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. लव जिहाद के मामलों में गठित एसआईटी ने आईजी रेंज को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। एसआईटी ने अपनी जांच में कानपुर के 14 मामलों को शामिल किया था। इनमें से 11 मामलों में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। तीन अन्य मामलों में बालिग लड़कियों ने आरोपितों के पक्ष में बयान दिया है, जिसके चलते तीन मामलों में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गयी है। आईजी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया कि तीन मामलों में हिंदू लड़कों ने अपना हिंदू नाम बताकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाया। हालांकि, एसआईटी जांच में विदेशी फंडिंग और संगठित साजिश के प्रमाण नहीं मिले हैं।
आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने बताया कि जिन लव-जिहाद के जिन 14 मामलों की एसआईटी जांच की गई है, उनमें सामने आया है कि में चार आरोपित लड़के आपस में एक-दूसरे के संपर्क में थे। इन सबने छल-कपट कर दूसरे धर्म की लड़कियों से निकाह किया। इसके अलावा तीन मामलों में आरोपी लड़कों ने अपना हिंदू नाम बताकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाया। दूसरे धर्म की लड़कियों से निकाह करने के लिए आरोपितों ने लड़कियों का नाम और धर्म परिवर्तित कराया। नाम और धर्म परिवर्तन की इस प्रक्रिया में कानून का पालन नहीं किया गया। पुलिस इन मामलों में आगे की कार्रवाई करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो