scriptअखिलेश के इस विधायक ने चलाया अपना जादू, बिगाड़ दिया सबका गणित, मची खलबली | SP MLA Irfan Solanki in Jhinjhak Kanpur Dehat UP Hindi News | Patrika News

अखिलेश के इस विधायक ने चलाया अपना जादू, बिगाड़ दिया सबका गणित, मची खलबली

locationकानपुरPublished: Nov 25, 2017 02:34:36 pm

सपा प्रत्याशी के लिये विधायक इरफान सोलंकी ने शायराना अंदाज मे चलाया मतदाताओं पर जादू…

SP MLA Irfan Solanki in Jhinjhak Kanpur Dehat UP Hindi News

अखिलेश के इस विधायक ने चलाया अपना जादू, बिगाड़ दिया सबका गणित, मची खलबली

कानपुर देहात. मतदान का समय जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, मतदाताओं को लुभाने का जुनून भी प्रत्याशियों में उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। मतदाताओं को रिझाने के लिये प्रत्याशी हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। प्रत्येक वर्ग का वोट हासिल करने के लिये प्रत्याशी जातिगत पार्टी नेताओं और विधायकों का अपने निकाय की धरती पर आह्वान कर रहे हैं। जिससे उस वर्ग या समुदाय के मतदाताओं का वोट अपनी झोली में डाला जा सके। ऐसा ही कुछ कानपुर देहात की झींझक नगर पालिका में दलगत प्रत्याशी कर रहे हैं। जहां भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस के प्रत्याशी पूरी दम खम से जुटे हुए हैं। पूर्व से ही बहुचर्चित रहीं इस पालिका से समाजवादी पार्टी का सिम्बल लिये प्रत्याशी रमा देवी ने भी मुस्लिम वोट रिझाने के लिये कानपुर सपा विधायक इरफान सोलंकी का आह्वान किया।
लोगों से की अपील

वहीं सपा कार्यालय पहुंचे इरफान सोलंकी का पहले लोगों ने अभिवादन किया। उसके बाद इरफान झींझक की जामा मस्जिद पहुंचे, जहां उन्होंने हाफिज, हाजियों सहित बड़ी संख्या में मौजूद मुस्लिम मतदाताओं से मुलाकात की। इसके
बाद वे मदरसा पहुचे, जहां मतदाताओं से सपा प्रत्याशी रमा देवी पत्नी राजाबाबू दिवाकर के लिये वोटों की अपील की। इस दौरान युवा व बुजुर्ग मुस्लिम मतदाताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। उन्होंने सभी का अभिवादन किया। इस बीच उन्होंने एक जगह पर रुककर उपस्थित सभी हिंदू व मुस्लिम मतदाताओं से अखिलेश यादव का हवाला देते हुये कहा कि ये निकाय अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव के क्षेत्र कन्नौज का हिस्सा है। आप सभी अखिलेश यादव के नाक के
बाल हैं और आप सभी उनकी इज्जत है। इज्जत और सम्मान कैसे रखना है ये आप सभी को अच्छे से मालूम है।
मैं मोदी लहर में भी बना विधायक

उन्होंने कहा कि मेरे घर में पच्चीस साल से विधायकी है, ये सिर्फ मुस्लिम भाइयों का ही नहीं बल्कि हिंदू भाइयों का भी सम्मान है। उन्होंने कहा कि जिसके कहने और करने में फर्क है, वह इंसान अच्छा नहीं है। एक इंसान अच्छा है और वो है अखिलेश यादव, जिनकी कथनी करनी मे कोई अंतर नहीं है। उनके सम्मान के लिये यहां से सपा प्रत्याशी का सहयोग करें। आगे उन्होंने कहा कि लोगों ने अभी कहा था कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी हुई, लेकिन कहीं कुछ नहीं हुआ, सब गलत है। जैसा पहले था वैसा आज भी है। मैं मोदी लहर में भी विधायक बना हूं, तो इसमें मेरे उन भाइयों का बहुत बड़ा योगदान और सम्मान है। जिन्हें लोग सेक्यूलर कहते हैं और मैं यहां आप सभी के प्रेम में आया हूं, तो
मेरा भी सम्मान बनाए रखें।
जोड़ तोड़ में जुटे सभी

इसके बाद उन्होंने नगर के तकिया, बस्ती, अम्बेडकर नगर, विकास नगर सहित कई वार्ड में सपा प्रत्याशी, सरस चौधरी सहित सपा जिलाध्यक्ष समरथ पाल, अरुणा कोरी, सीमा यादव महिला आयोग सदस्य, फैजान खान, अमित यादव, प्रबुद्ध श्रमशील सहित बड़े हुजूम के साथ घर-घर में लोगों से जनसम्पर्क कर मतदाता जुटाएं। उनके जाने के बाद नगर के लोगों में मुस्लिम मतदाता चर्चा का विषय बने हुए हैं। बताया गया कि इसके बाद अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशी भी मुस्लिम मतदाताओं के जोड़ तोड़ के समीकरण बनाने में जुट गए हैं। अब देखना है कि इस निकाय चुनाव में एक बड़ं वोट बैंक के रूप मे मुस्लिम वर्ग को सपा कितना रास आती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो