सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किल, बांग्लादेशी को प्रमाण पत्र देने के मामले में दाखिल हुई चार्जशीट
कानपुरPublished: Feb 09, 2023 03:28:23 pm
SP MLA Irfan Solanki's case: सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।बांग्लादेशी नागरिक को मूल प्रमाण पत्र जारी करने वाले मामले में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।दाखिल चार्जशीट में विधायक को भी आरोपी बनाया गया है।
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर पुलिस ने बांग्लादेशी डॉ.रिजवान को भारतीय मूल का प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में आरोपित माना है। पुलिस ने विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है।पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने दाखिल चार्जशीट में डा.रिजवान,पत्नी हिना पर पासपोर्ट एक्ट,विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत दोषी माना है। वही डा.रिजवान के ससुर और तीनों बच्चों के खिलाफ विदेशी विषयक अधिनियम से संबंधित चार्जशीट दाखिल की गई है।दाखिल चार्जशीट में इरफान सोलंकी व पार्षद मन्नू रहमान पर बांग्लादेशी रिजवान के भारतीय मूल के प्रपत्रों को सत्यापित करने का दोषी माना है।