कानपुर

पोलियों अभियान में यहां के कर्मियों ने मारी बाजी, सरकार के अभियान इनकी भागीदारी अव्वल, ब्लॉकवार आंकड़े

लगभग 56 फीसदी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाये जाने के बाद यह ब्लाक प्रथम स्थान पर रहा।

कानपुरJan 20, 2020 / 07:46 pm

Arvind Kumar Verma

पोलियों अभियान में यहां के कर्मियों ने मारी बाजी, सरकार के अभियान इनकी भागीदारी अव्वल, ब्लॉकवार आंकड़े

कानपुर देहात-देश को पोलियों मुक्त बनाना सरकार का अहम लक्ष्य है। इसके चलते पोलियो अभियान को लेकर सरकार करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है। बच्चों को हर कीमत पर पोलियों ड्रॉप पिलाई जा सके। इसके लिए सरकार ने डोर टू डोर पहुंचकर पोलियो खुराक पिलाने की व्यवस्था कर रखी है। इस अभियान को लेकर कानपुर देहात में ब्लॉकवार आंकड़े तैयार किए गए हैं। इसमें मालासा ब्लाॅक ने बाजी मारी है। पूरे ब्लाॅक में लगभग 56 फीसदी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाये जाने के बाद यह ब्लाक प्रथम स्थान पर रहा। वहीं अकबरपुर ब्लाॅक सबसे पीछे रहा है। वहीं जिलाधिकारी ने मलसा ब्लाॅक के अफसरों व जिम्मेदारों की सराहना करते हुए कहा कि अभियान की सफलता तभी है, जब प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक प्राप्त हो जाए। उन्होंने स्वास्थ कर्मियों के साथ बैठक कर कर उन्हें ऊर्जावान किया।
कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला महिला अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने पांच बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से उन्होंने कहा कि पोलियो ड्राप पिलाने में सभी जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से छूटना नहीं चाहिए। जिले में पोलियो अभियान के तहत 273615 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके तहत मलासा ब्लॉक में 55.9 फीसद बच्चों को दवा पिलाकर प्रथम स्थान पर रहा। जबकि 55.7 फीसद बच्चों को दवा पिलाकर संदलपुर द्वितीय, डेरापुर 53.3 फीसद बच्चों को दवा पिलाकर तीसरे स्थान पर रहा। वहीं अमरौधा चौथे स्थान पर रहा, जबकि राजपुर ब्लाक 49.8 फीसद बच्चों को दवा पिलाकर पांचवे स्थान पर रहा। जबकि 49.7 फीसद बच्चों के साथ रसूलाबाद छठवें स्थान पर व 49.3 फीसद बच्चों को दवा पिलाकर सरवनखेड़ा ब्लॉक सातवें नंबर पर रहा। वहीं आठवें स्थान रहे झींझक ब्लाक में 49.0 फीसद बच्चों को दवा पिलाई गई। जबकि मैथा ब्लाक में 45.3 फीसद बच्चों को दवा पिलाकर नौवें स्थान पर रहा। वहीं अकबरपुर ब्लाक 44.0 फीसद बच्चों को ही दवा पिलाकर दसवें स्थान पर रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.