scriptबेहतर आइडिया होगा तो बिजनेस के लिए मिलेंगे ५० लाख | Startup at Kanpur IIT | Patrika News

बेहतर आइडिया होगा तो बिजनेस के लिए मिलेंगे ५० लाख

locationकानपुरPublished: Jan 15, 2019 01:56:52 pm

अधिक अनुदान की जरूरत पर बड़े निवेशक भी जुड़ेगे१५ फरवरी तक आईआईटी में करना होगा आवेदन

IIT kanpur

बेहतर आइडिया होगा तो बिजनेस के लिए मिलेंगे ५० लाख

कानपुर। एक बेहतर स्टार्टअप आईडिया आपको ५० लाख तक की आर्थिक मदद दिला सकता है। यह मौका कृषि और स्वास्थ्य से जुड़े तकनीकी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर खोजने वालों के लिए है।

आम लोगों को होगी सहूलियत
आईआईटी के सिडबी इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर ने उन विषयों को चुना है जिनसे आम लोगों का सीधा सरोकार रहता है। इनमें एग्रीकल्चर टेक्रोलॉजी, मेडिकल टेक्रोलॉजी, बायोफार्मा और बायोटेक्रोलॉजी को चुना गया है। कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र के लोगों को इससे सुविधा मिलेगी।
बेहतर आइडिया को मिलेगी बड़ी मदद
आपका स्टार्टअप आइडिया अगर सर्वश्रेष्ठ हुआ तो आपको ५० लाख रुपए अनुदान को मिलेगा ही, इसके अलावा तकनीकी मदद भी दी जाएगी। इसके अलावा अगर जरूरत पड़ती है तो बिजनेस मेंटरिंग का भी सहयोग मिलेगा। अगर आपका स्टार्टअप ग्रोथ करता है और अधिक अनुदान की जरूरत पड़ती है तो बड़े निवेशकों का भी साथ दिलाया जाएगा।
१५ तक भेजें ई-मेल
सिडबी के प्रभारी इंचार्ज प्रो. अमिताभ बंदोपाध्याय का कहना है कि आवेदक को अपना स्टार्टअप आइडिया ई-मेल के जरिए आईआईटी में देना होगा। इसके लिए किसी भी आयुवर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। सभी को इसमें बराबर का अवसर दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो