scriptट्रेन से मवेशी टकराने पर टला बड़ा हादसा, कई घंटे से हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग बाधित, यात्रियों में हड़कंप | Struggle due to halt of Delhi-Howrah rail route, trouble for passenger | Patrika News

ट्रेन से मवेशी टकराने पर टला बड़ा हादसा, कई घंटे से हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग बाधित, यात्रियों में हड़कंप

locationकानपुरPublished: Aug 18, 2021 11:35:04 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

रेलवे प्रशासन में हडकंप मच गया, जब दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के डाउन लाइन पर घटना की जानकारी मिली, मौके पर टीम पहुंची।

ट्रेन से मवेशी टकराने पर टला बड़ा हादसा, कई घंटे से हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग बाधित, यात्रियों में हड़कंप

ट्रेन से मवेशी टकराने पर टला बड़ा हादसा, कई घंटे से हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग बाधित, यात्रियों में हड़कंप

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर देहात. दिल्ली हावड़ा रेल लाइन के नासरसेड़ा फाटक के समीप डाउन की महाबोधि एक्सप्रेस के इंजन से मवेशी टकराकर उछलकर ओएचई लाइन में टकराने से ओएचई लाइन टूट गई, जिससे डाउन लाइन का रेल यातायात ठप्प हो गया। इस पर डाउन की महाबोधि एक्सप्रेस खंहैला अंडरपास के पास तो झींझक स्टेशन पर बिहार सम्पर्क क्रांति व रेलवे फाटक के पास बिक्रमशिला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गयी। सूचना पर पहुंचे ओएचई स्टॉप ने टूटे ओएचई तारो की मरम्मत का कार्य शुरू किया। खबर लिखे जाने तक कार्य जारी रहा।
दरअसल दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर झींझक रेलवे स्टेशन के नासरखेड़ा क्रासिंग के पास ट्रेन के इंजन से एक मवेशी टकरा गया। ट्रेन की गति होने के चलते मवेशी उछलकर रेलवे विद्युत तार (ओएचई लाइन) से टकरा गया, इससे ओएचई लाइन का तार टूट गया। तार टूटते ही बिहार संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस, भागलपुर विक्रम शिला समेत दर्जनों ट्रेनें जहां के तहां खड़ी हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे उच्चाधिकारियों के हड़कंप मच गया। मौके पर रेलवे कर्मियों ने पहुंचकर लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू किया है।
दरअसल घटनास्थल पर रेलवे कर्मियों को भेजा गया। इस बीच 2566 भागलपुर बिहार अक्षयवट आश्रम के समीप, 2368 नासरखेड़ा रेलवे स्टेशन के समीप, बिहार संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस को झींझक स्टेशन पर खड़ा किया गया। इस दौरान यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। खबर लिखे जाने तक ओएचई लाइन के मरम्मत का कार्य चलता रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो