वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बैंक अकाउंट के संबंध में की गई जांच के बाद बड़े मामले का खुलासा हुआ है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के आदेश पर जिले की 91 बैंक खातों की जांच की गई। जिनके नाम और पते के विषय में जानकारी कंगाली गई। क्राइम ब्रांच की जांच में 43 मामले संदिग्ध अकाउंट पाए गए। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच की जा रही है।
इसी क्रम में तीन और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिनमें प्रमोद कुमार निवासी महुआगनवा अपोलो कॉलेज सरसौल निवासी प्रमोद कुमार नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी राजेश और पनकी थाना क्षेत्र के एमआइजी रोड निवासी मनीष अग्रवाल शामिल है। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार के अनुसार वित्त मंत्रालय द्वारा 1020 अकाउंट के संबंध में जानकारी दी गई थी। जांच के बाद मुकदमे दर्ज कराए गए।