scriptलापता हुए कार चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर तो चौकी इंचार्ज निलंबित | Suspicious death of missing driver, action on SHO and Chauki Incharj | Patrika News

लापता हुए कार चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर तो चौकी इंचार्ज निलंबित

locationकानपुरPublished: Aug 24, 2021 02:32:21 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-चकेरी में कार से निकला युवक के लापता होने के बाद शव मिला-मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई तो पुलिस जांच में जुटी

लापता हुए कार चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर तो चौकी इंचार्ज निलंबित

लापता हुए कार चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर तो चौकी इंचार्ज निलंबित

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कानपुर के चकेरी इलाके में कार से गए युवक के लापता होने के बाद उसका शव सोमवार को कालीबाड़ी मंदिर के पास मिला। कुछ ही दूरी पर उसकी कार भी क्षतिग्रस्त हालत में मिली। घटनसाथल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने कुछ साक्ष्य लिए हैं। पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा। जिसके बाद मौत की सही वजह स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी व सर्विलांस के जरिए जांच पड़ताल करने के जुटी है। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस से हत्या की आशंका जताई है। मामले में लापरवाही बरतने व गुमशुदगी न दर्ज करने पर चकेरी इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं जाजमऊ चौकी इंजार्च को निलंबित किया गया है।
कमलेश चौरसिया जनपद उन्नाव के पाटन के रहने वाले थे, जो कि कार चालक थे। वर्तमान में वह अपने परिवार पत्नी शांति समेत दो बेटे दीपक, आशू और बेटी नेहा के साथ जाजमऊ जेके चौराहे के पास किराए के मकान में रहते थे। परिजनों ने बताया कि कमलेश रिश्ते में लगने वाले मामा रामप्रसाद चौरसिया की कार चलाते थे। रक्षाबंधन के दिन रविवार को रामप्रसाद की बेटियां स्वप्निल और ज्योत्सना घर आई थीं।
शाम को करीब छह बजे कमलेश ज्योत्सना को लखनऊ छोड़ने के लिये कानपुर से निकला। मगर उसके बाद से वह वापस नहीं लौटे थे। वहीं सोमवार रात करीब नौ बजे पुलिस को कालीबाड़ी मंदिर के पास शव मिला। समीप ही कार भी आगे के हिस्से की तरफ क्षतिग्रस्त मिली है। एडीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि परिजनों ने जो शक जताया है, उस आधार पर तहकीकात जारी है। एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो