scriptजिस प्रकार मायावती बेहतर सीएम साबित हुयी उसी प्रकार योगी कुशल सीएम साबित होंगे- स्वामी प्रसाद मौर्य | Swami Prasad Maurya says Mayawati was a better Chief Minister | Patrika News

जिस प्रकार मायावती बेहतर सीएम साबित हुयी उसी प्रकार योगी कुशल सीएम साबित होंगे- स्वामी प्रसाद मौर्य

locationकानपुरPublished: Sep 24, 2017 05:18:10 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुये ये भी कहा कि दूसरों को पैदल करने वाली मायावती आज खुद पैदल हो गयी है|

Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya

कानपुर देहात. समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का जब तक विकास नहीं होगा, तब तक देश का सर्वांगीण विकास सम्भव नहीं है| जिसका जीता जागता उदाहरण है कि देश के सर्वोच्च पद पर माननीय रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी बैठे हैं| इससे स्पष्ट है कि देश विकास के पथ पर अग्रसर है| देश व प्रदेश की जनता देख रही है कि हमारी भाजपा सरकार गरीबों-किसानों के उत्थान के लिये अनवरत प्रयासरत है और रहेगी| पं
दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर रसूलाबाद कस्बा के शिवम गेस्ट हाउस में मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुये प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद सम्बोधित करते हुये ये बात कही|
इसी बीच उन्होंने कहा कि जिस प्रकार डा. भीमराव अम्बेडकर ने भी समाज के निम्न वर्ग के लोगों के विकास व
उनके उत्थान के लिये प्रयास किया था और लोगों का मान सम्मान बढ़ाया था, उसी प्रकार हमारी सरकार लगातार यही प्रयास कर रही है|
इसके बाद उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनशैली पर बोलते हुये कहा कि पंडित जी कम अवस्था के थे| तब वह जान गये थे कि जब तक प्रत्येक व्यक्ति को विकास के मार्ग पर नहीं लाया जायेगा, तब तक न उसकी सोच बदलेगी
और न ही वह स्वयं बदलेगा और देश को आगे बढाने का सपना अधूरा रह जायेगा| इसलिये उन्होंने जाति, धर्म, ऊंच-नींच से हटकर इंसानों के विकास पर पूरा ध्यान केंद्रित किया| इसलिये भाजपा पार्टी पं दीनदयाल के मार्ग पर चलने
वाली पार्टी है| जिसमें जातियों को नहीं बल्कि इंसानो को महत्व दिये जाने की परम्परा है| वहीं उन्होंने सम्बोधन के दौरान भाजपा नेता कृपाल सिंह भदौरिया की जमकर तारीफ की|
वहीं प्रेस वार्ता करते हुये बाल मजदूरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में हमारी सरकार एक अभियान चलाने जा रही है| जिसमें अभिभावक और सेवायोजक दोनों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी| वहीं स्कूलों में बच्चों
के साथ हो रही घटनाओं को लेकर कहा कि शासन के आदेश पर स्कूलों में कैमरे लगाने के कड़़े निर्देश हैं, जिन स्कूलों में कैमरें नहीं लगे हैं, उन पर जल्द ही कार्यवाही होगी| वहीं प्रधानमंत्री आवास एवं शौंचालय योजना पर भी उन्होंने
लोगों से अपील की| इस बीच अचानक मंत्री जी का एक वाक्या सुन लोग सन्न रह गये| जब कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती को बेहतर मुख्यमंत्री बताया, तो लोग एक दूसरे का मुंह ताकने लगे|
भाजपा के कैबिनेट मंत्री के शब्द सुनकर कार्यक्रम में बैठे लोगों को बसपा की बू आने लगी, जो कि चर्चा का विषय बना रहा| वार्ता करते हुये स्वामी प्रसाद ने कहा कि जिस तरह मायावती जी एक बेहतर मुख्यमंत्री साबित हुयी थी, उसी तरह
योगी जी एक बेहतर सीएम साबित होंगे| इतनी बात सुनकर लोगों में खलबली मच गयी, लेकिन फिर उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुये ये भी कहा कि दूसरों को पैदल करने वाली मायावती आज खुद पैदल हो गयी है| और आज राज्यसभा विधान परिषद जाने से वंचित हो गयी है|
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो