scriptबीजेपी ने कानपुर से स्वप्निल वरुण को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी, पूर्व कैबिनेट मंत्री की बेटी हैं स्वप्निल | Swapnil Varun got JIla Panchayat President ticket from BJP in Kanpur | Patrika News
कानपुर

बीजेपी ने कानपुर से स्वप्निल वरुण को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी, पूर्व कैबिनेट मंत्री की बेटी हैं स्वप्निल

-जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए बीजेपी ने स्वप्निल वरुण को बनाया प्रत्याशी,-यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री रहीं स्व. कमलरानी वरुण की बेटी हैं स्वप्निल,-कानपुर के शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू,

कानपुरJun 26, 2021 / 05:15 pm

Arvind Kumar Verma

बीजेपी ने कानपुर से स्वप्निल वरुण को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी, पूर्व कैबिनेट की बेटी हैं स्वप्निल

बीजेपी ने कानपुर से स्वप्निल वरुण को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी, पूर्व कैबिनेट की बेटी हैं स्वप्निल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. जिला पंचायत अध्यक्ष (Jila Panchayat Adhyaksh) पद के लिए बीजेपी ने स्वप्निल वरुण (Swapnil Varun) को टिकट देकर विराम लगा दिया। स्वप्निल वरुण प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं स्व. कमलरानी वरुण (Late Kamalrani Varun) की बेटी हैं। बीते वर्ष बीमारी के चलते कमलरानी वरुण का निधन हो गया था। दरअसल कानपुर से बीजेपी (District Panchayat President Ticket) से अध्यक्ष पद के लिए टिकट की दावेदारी में स्वप्निल के अतिरिक्त राजा दिवाकर भी कतार में थे, लेकिन बीजेपी ने स्वप्निल को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार दिया। जिसके बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया है। स्वप्निल गिरसी जिला पंचायत सीट से चुनाव जीतीं थी। हालांकि आज ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हुई है।
हाल ही हुए पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) में जिला पंचायत चुनाव जीतने के बाद से ही स्वप्निल वरुण जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी में थीं। कानपुर नगर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इसलिए यहां से राजा दिवाकर भी दावेदार माने जा रहे थे। इसके चलते पार्टी के अंदरखाने में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की टिकट के लिए दोनों के समर्थकों में खासी खींचतान थी। वहीं गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक चली मंथन में लखनऊ से आए प्रभारी विजय बहादुर पाठक कोई निर्णय नहीं ले सके थे। जिसके बाद शुक्रवार को कानपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप किया।
उन्होंने प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री से कहा था कि जिताऊ प्रत्याशी को चुनें और जिताकर लाएं। इस पर शनिवार सुबह स्वप्निल वरुण को प्रत्याशी घोषित किया गया और आज ही नामांकन भी होना है। स्वप्निल वरुण की मां कमलरानी वरुण ने भी राजनीतिक शुरुवात स्थानीय निकाय में पार्षद निर्वाचित होकर की थी। फिर वो सफलता के पायदान पर चढ़ती गईं और बाद में वह सांसद और विधायक भी बनीं। विधायक बनने के बाद वह प्रदेश में कैबिनेट मंत्री भी बनीं थीं। स्वप्निल वरुण ने कहा कि सबसे पहले वो क्षेत्र की पेयजल की समस्याओं को दूर करेंगी।

Home / Kanpur / बीजेपी ने कानपुर से स्वप्निल वरुण को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी, पूर्व कैबिनेट मंत्री की बेटी हैं स्वप्निल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो