scriptपुलिस महकमे में मच गया हड़कम्प, जब रुपयों से भरा झोला हो गया पार, बेटी के एडमिशन में करने थे जमा | tappebajo of 45 thaousand from yuvak here kanpur dehat | Patrika News

पुलिस महकमे में मच गया हड़कम्प, जब रुपयों से भरा झोला हो गया पार, बेटी के एडमिशन में करने थे जमा

locationकानपुरPublished: Sep 15, 2019 11:51:04 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

उसने घटना की शिकायत चौकी झींझक में करते हुए न्याय की गुहार लगाई।

पुलिस महकमे में मच गया हड़कम्प, जब रुपयों से भरा झोला हो गया पार, बेटी के एडमिशन में करने थे जमा

पुलिस महकमे में मच गया हड़कम्प, जब रुपयों से भरा झोला हो गया पार, बेटी के एडमिशन में करने थे जमा

कानपुर देहात-जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के कस्बा झींझक में उस समय हड़कम्प मच गया, जब बेटी के कॉलेज की फीस भरने के लिए रुपये निकालकर घर जा रहे युवक के 45000 हजार टप्पेबाजों ने ताड़ दिए। रुपयों भरा झोला जाते ही युवक बदहवास हो गया। उसने घटना की शिकायत चौकी झींझक में करते हुए न्याय की गुहार लगाई। बताया गया कि रुपयों भरा झोला वह बाइक पर टांगकर परचून के सामान से भरा झोला उठाने के दौरान टप्पेबाजों ने रुपयो से भरा झोला पार कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच हो रही है।
कानपुर देहात के मंगलपुर क्षेत्र के इकरामपुर गांव निवासी राजेश कुमार पाल पुत्र विशम्भर पाल ने रविवार कस्बा झींझक स्थित भारतीय स्टेट बैंक झींझक से अपने खाते से 49 हज़ार रुपये निकाले। राजेश कुमार पाल ने बताया कि अपनी बेटी स्वाति देवी के जेएनएम में एडमिशन के फीस के लिए 45 हज़ार रुपये जमा करने थे, जिसके लिए बैंक से रुपये निकाले थे। बैंक द्वारा 100 के नोट दिए जाने की वजह से रुपये पैंट की जेब मे नही आ सकते थे तो 49 हज़ार रुपये झोला में डाल लिये थे। 4 हज़ार रुपये परचूनी के सामान व दवा में खर्च हो गए। इस दौरान कस्बे के बड़ा चौराहा के पास बाइक पर 45 हज़ार रुपयो भरा झोला बाइक पर टांगकर सामान उठाने लगा। इतने में टप्पेबाजों ने रुपयो से भरा झोला पार कर दिया। पीड़ित ने चौकी पुलिस को लिखित तहरीर दी है। चौकी इंचार्ज झींझक धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो