scriptकानपुर में जर्जर मकान गिरने से हुआ बड़ा हादसा, मां और उसके दो बच्चों की मौत, छा गया मातम | Tattered house fall in kanpur, with lady Three death in debris | Patrika News
कानपुर

कानपुर में जर्जर मकान गिरने से हुआ बड़ा हादसा, मां और उसके दो बच्चों की मौत, छा गया मातम

-बेकनगंज इलाके में जर्जर मकान गिरने से महिला व उसके बच्चों की मौत-जर्जर मकान गिरने की घटना से इलाके में मचा हड़कंप

कानपुरAug 26, 2021 / 06:59 pm

Arvind Kumar Verma

कानपुर में जर्जर मकान गिरने से हुआ बड़ा हादसा, मां और उसके दो बच्चों की मौत, छा गया मातम

कानपुर में जर्जर मकान गिरने से हुआ बड़ा हादसा, मां और उसके दो बच्चों की मौत, छा गया मातम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. शहर के बेकनगंज इलाके गुरुवार सुबह एक जर्जर मकान गिरने से पत्नी सहित दो बच्चे नीचे दब गए। चीख पुकार सुन दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किसी तरह लोगों की मदद से मलवे से निकालकर घायलों को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने महिला सहित दोनो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। हादसे को लेकर आसपास के लोगों में मातम छा गया। बेकनगंज इलाके के रिजवी रोड निवासी मो. राजू मजदूरी कर परिवार चलाता है। अपनी पत्नी रुखसाना, बेटी शिफा और बेटे नोमान के साथ कई वर्षों से जर्जर मकान में रह रहे हैं।
गुरुवार तड़के जर्जर मकान अचानक गिर गया। उसकी पत्नी रुखसाना और दोनों बच्चे मलबे में दब गए। हालांकि चपेट में आकर पति राजू भी घायल हो गए। लोगों ने डायल-112 पर सूचना दी तो बेकनगंज इंस्पेक्टर नवाब अहमद फोर्स लेकर घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने लोगाें की मदद से घायलों को उर्सला भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने रुखसाना और दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पत्नी और बच्चों की मौत से राजू का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मकान काफी जर्जर था नगर निगम को भी सूचना दे दी गई है, मौके से मलबे को हटवाया जा रहा है।

Hindi News / Kanpur / कानपुर में जर्जर मकान गिरने से हुआ बड़ा हादसा, मां और उसके दो बच्चों की मौत, छा गया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो