scriptनई टैक्स प्रणाली से बढ़ी टैक्स चोरी, पान मसाला कारोबारियों की चांदी | Tax evasion in Pan Masala business by implementing GST | Patrika News

नई टैक्स प्रणाली से बढ़ी टैक्स चोरी, पान मसाला कारोबारियों की चांदी

locationकानपुरPublished: Jan 29, 2019 11:05:13 am

पहले मशीन पर आधारित था टैक्स अब बिक्री पर
पान मसाला ब्रांड बढ़े पर टैक्स घटकर हुआ आधा

pan masala

नई टैक्स प्रणाली से बढ़ी टैक्स चोरी, पान मसाला कारोबारियों की चांदी

कानपुर। जीएसटी लागू होने के बाद पान मसाला कारोबार में जबदस्त तेजी आई है। तीन दर्जन से ज्यादा नए पान मसाला ब्रांड पैदा हो गए हैं, लेकिन टैक्स घटकर आधा रह गया है, जिससे साफ जाहिर होता है कि नई टैक्स प्रणाली ने कारोबारियों को टैक्स चोरी का मौका दे दिया है।
मशीन पर था फिक्स चार्ज
टैक्स की पुरानी व्यवस्था में पान मसाला पैक करने वाली मशीनों पर एक निश्चित राशि अदा करनी पड़ती थी। जिस कारण छोटे-छोटे पान मसाला कारोबारी ज्यादा दिन तक बाजार में टिक नहीं सके और उन्हें व्यापार बंद करना पड़ा, क्योंकि बिक्री से जो आय होती थी, उसमें टैक्स चुका पाना मुश्किल हो रहा था, लिहाजा कारोबार बंद कर दिया गया। इस तरह शहर के करीब एक सैकड़ा पान मसाला कारोबारी ठंडे हो गए। केवल बड़े ब्रांड ही टिक पाए जिनकी बिक्री शहर में जबरदस्त थी।
अब बिक्री है टैक्स का आधार
जीएसटी लागू होने के बाद पान मसाला पाउचों की बिक्री के आधार पर टैक्स लिया जाने लगा। जिससे छोटे कारोबारियों को टैक्स चोरी का मौका मिल गया। अब आधी बिक्री दिखाकर टैक्स चोरी किया जा रहा है, जिसका नतीजा यह है कि पहले जो राजस्व ५० करोड़ था, वह अब २० से २५ करोड़ ही बचा है। इनमें छोटे-छोटे कारोबारी टैक्स चोरी में आगे हैं। कहीं पर भी घर में छोटी सी मशीन लगाकर पैकिंग कर कारोबार चला रहे हैं। विभाग को नहीं पता कि इनकी बिक्री कितनी है, जितना बताया जाता है मान लेते हैं।
बढ़ गए नए ब्रांड
जीएसटी लागू होने के बाद पान मसाला कारोबारियों को फायदा दिखा। जीएसटी के तहत यह व्यवस्था इसलिए थी कि छोटे कारोबारियों को नुकसान न हो और बिक्री के हिसाब से ही टैक्स देना पड़े, पर कारोबारियों के हाथ टैक्स चोरी का मौका आ गया। अब केवल ४० फीसदी उत्पादन ही शो किया जा रहा है और जमकर टैक्स चोरी की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो