शंख के साथ जय श्रीराम की बजी धुन उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ सीएम बने हैं, तब से सरकारी या प्राइवेट समारोह के दौरान कहीं न कहीं भगवा रंग की झलख दिख ही जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को देखने को मिला, जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कानपुर के लैंडमार्क होटल पहुंची। यहां पर होटल प्रबंधक ने प्रदेश सरकार के अनुसार खिलाडिय़ों का स्वागत सत्कार किया। खिलाडिय़ों को पहले तिलक लगाया गया और फिर भगवा गमछा पहनाया गया। इसके बाद श्रीराम के साथ वंदेमातरन की धुन बजाई गई। होटल का माहौल अयोध्या जैसा नजर आ रहा था। चारों तरफ शंख, घंटों व जय श्रीराम की धुन ही सुनाई दे रही थी।
कानपुर की झलख से रूबरू होंगे क्रिकेटर तीन स्कूलों के बच्चे 27 व 28 अक्टूबर में से किसी एक दिन रामलीला का मंचन कर भारतीय संस्कृति से खिलाडिय़ों को रूबरू करवाएंगे। इसके अलावा लिव द डैक रिजॉट में टीमों को बिठूर के ऐतिहासिक स्थल की स्लाइडें दिखाकर कानपुर से परिचय करवाया जाएगा। एमडी विकास मल्होत्रा ने बताया कि 10वें फ्लोर पर बनें लिव द डैक रिजॉट का शुभारंभ दोनों टीमों के कप्तान करेंग। साथ ही वह यहां डिनर करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को पूर्ण रूप से कानपुर शहर की झलक दिखायी जाएगी। इसके लिए होटल के 10वें फ्लोर पर चाट का ठेला लगेगा। साथ ही खिलाडिय़ों को कुल्हड़ में चाय दी जाएगी। कानपुर की मक्खन मलाई और बनारस के मगही पान की भी व्यवस्था रहेगी।
14वें मैच के लिए ग्रीन पार्क तैयार, चौकन्ना एलआयू टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में अब तक कुल 13 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 9 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। वहीं, 4 मैचों में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने यहां आखिरी वनडे मुकाबला अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 14वें मैच की मेजबानी करने के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम पूरी तरह सजधज कर तैयार है। यहां पर रोहित शर्मा का शानदार रिकॉर्ड है। रोहित ने 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 150 रन बनाए थे। वहीं, मैच से पहले एलआयू सर्तक है। होटल में रहने वाले विदेशी मेहमानों की लिस्ट एलआयू के अफसर ले गए हैं। खिलाडिय़ों को 11वें व 12वें फ्लोर पर ठहराया गया है। यहां सुरक्ष व्यवस्था तगड़ी की गई है।