scriptहमलावरों ने गोली मारकर लूटे रुपए, युवक घायल | The assailants shot and rupees loot in kanpur dehat up news | Patrika News

हमलावरों ने गोली मारकर लूटे रुपए, युवक घायल

locationकानपुरPublished: Oct 10, 2017 05:02:42 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

हमलावरों ने दम्पत्ति को ओवरटेक कर पति को गोली मारकर पत्नी से 50 हजार रुपए लूट लिए।

vinay kumar

कानपुर देहात. प्रदेश सरकार अपराध को रोकने के लिए जितनी नाकाम कोशिश में लगी है। अपराध उतना ही चरम सीमा पर पहुंच रहा है। हालात यहां तक आ गए हैं कि दिनदहाड़े अपराधी घटना को अन्जाम देकर निकल जाते हैं।

मामला भोगनीपुर कोतवाली के चौरा गांव के समीप हाईवे की है, जहां भीड़-भाड़ वाले स्थान पर हमलावरों ने दम्पत्ति को ओवरटेक कर मारपीट शुरू कर दी। युवक द्वारा विरोध करने पर हमलावरों ने युवक के पेट मे अवैध तमंचे से गोली मार दी, जिससे वह छटपटाकर सडक पर गिर पड़ा| वहीं पत्नी का आरोप है कि हमलावरों ने उससे छीना झपटी कर पर्स मे पड़े 50 हजार रुपये भी लूट लिए है| जब तक दुकानदार व राहगीर दौड़ते तब तक हमलावर रफूचक्कर हो गए| हद तो तब हो गई, जब बीच चौराहे पर घटना हो गई और पुलिस पेट्रोलिंग के दावे करते नहीं थकती है| घटना के बाद युवक की पुरानी रंजिश होने की बात सामने आई है| फिलहाल पुलिस ने युवक को पुखरायां सीएचसी मे भर्ती कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है|

जालौन जनपद के कालपी कस्बे के तरीबुल्लाह मोहल्ले में रहने वाले विनय कुमार शुक्ला अपनी पत्नी रेषू शुक्ला के साथ सट्टी थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर कस्बा निवासी अपने बहनोई तेज कुमार तिवारी के यहां से वापस अपने घर कालपी जा रहे थे| आरोप है कि जैसे ही दम्पति बाइक पर सवार होकर हाईवे पर चौरा के समीप चौराहे पर पहुंचे थे कि तभी कालपी के ही रहने वाले आशू शुक्ला, राकेश पांडेय, सीताराम निषाद व रामसिंह आदि बाइक से ओवरटेक करते हुए उन्होंने आगे से दम्पति को रोककर मारपीट शुरू कर दी| पति द्वारा विरोध करने पर आशू ने तमंचे से विनय को पेट में गोली मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया| पत्नी रेषू का आरोप है कि इसके बाद हमलावरों ने उससे धक्का मुक्की करते हुए उसके हांथ से बैग छीनकर उसमें पड़े 50 हजार रुपये भी लूट लिए| इस बीच गोली की आवाज़ सुनकर दौड़े राहगीरों ने कोशिश की, लेकिन हमलावर भागने मे कामयाब रहे|

सूचना पर घटनास्थल पहुंची यूपी-100 पुलिस ने घायल विनय व उसकी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां मे भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज कर विनय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है| भोगनीपुर कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश मे वारदात होने की बात सामने आई है, मामले की छानबीन की जा रही है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी|

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो