scriptहेयर कटिंग के लिए निकले कानपुर निवासी दो दोस्तों का शव उन्नाव में गंगा नदी के अंदर मिला | The body of two friends of Kanpur found inside the river Ganges in Unnao | Patrika News

हेयर कटिंग के लिए निकले कानपुर निवासी दो दोस्तों का शव उन्नाव में गंगा नदी के अंदर मिला

locationकानपुरPublished: Mar 09, 2021 10:06:56 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई कानपुर से पहुंचे ससुर ने की मृतक की शिनाख्त, बोले दामाद है
 

हेयर कटिंग के लिए निकले कानपुर निवासी दो दोस्तों का शव उन्नाव में गंगा नदी के अंदर मिला

हेयर कटिंग के लिए निकले कानपुर निवासी दो दोस्तों का शव उन्नाव में गंगा नदी के अंदर मिला

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

कानपुर. चकेरी थाना क्षेत्र से गायब दो युवकों का शव आज उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली अंतर्गत चंदन घाट गंगा नदी में मिला। शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकलवाया और उनके शिनाख्त का प्रयास किया गया। शव मिलने की जानकारी मिलते ही पहले से खोज रहे परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने उनकी शिनाख्त की। बताया दोनों दोस्त थे और हेयर कटिंग के लिए घर से निकले थे। फिर वापस नहीं आए। इस संबंध में चकेरी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चकेरी थाना क्षेत्र के गांधी ग्राम निवासी दोस्त

चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी ग्राम निवासी संदीप पाल (28) पुत्र स्वर्गीय छेदा लाल अपने दोस्त अभिषेक शुक्ला (27) पुत्र बृजेंद्र शुक्ला के साथ रविवार को लगभग 11:00 बजे घर से निकला था। संदीप पाल पोस्ट ऑफिस में एजेंट के रूप में काम करता था। जिसके ससुर राम प्रसाद पाल ने बताया कि दोनों बाइक से निकले थे। 3:00 बजे तक जब वापस नहीं आए, तो संदीप की पत्नी नीरजा ने मोबाइल पर फोन कर पूछा तो बताया गया थोड़ी देर में आ रहे हैं। लेकिन थोड़ी देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

चकेरी थाना में दर्ज की गुमशुदगी

इस संबंध में थाना पहुंचकर दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आज जानकारी मिली कि दो युवकों के शव चंदन घाट पर पड़ा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों की पीठ हाथ पैर में चोट के निशान हैं। जिनकी पीटकर हत्या की गई है और शव को गंदे पानी में डाल दिया। इस संबंध में उन्नाव के क्षेत्राधिकारी नगर गौरव त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो