मामला पिछले महीने का है। पुलिस तक मामला अब पहुंचा है। बताया जा रहा है कि सौरिख थाना क्षेत्र के कठिघरा गांव निवासी युवती की शादी मैनपुरी जनपद के थाना कोतवाली भोगांव के नगला भगत गांव निवासी युवक से तय हुई थी। तय तिथि 23 जून को बारात भी पहुंच गई और इसी बीच सभी रस्मों के बाद 24 जून की सुबह बारात की विदा भी हो गई। जैसे ही दुल्हन बहादुरपुर मझिगवां गांव के पास पहुंची, तभी किसी बात को लेकर युवती के पिता ने फोन पर कार से उतरने को कहा। दुल्हन ने जब कार रोकने को कहा, तो मौजूद फुफेरे भाई ने गाली-गलौज शुरू कर दिया, तभी दुल्हन जबरदस्ती उतर गई और घर पहुंच गई। इस बीच दूल्हे की कार भी पीछे से पहुंच गई।
यह भी पढ़ें