scriptअनियंत्रित हुआ ट्रक घर में घुसा तो मच गई चीख पुकार, महिला हुई गंभीर, फिर ग्रामीणों ने किया ये काम | The unruly truck entered the house screaming, then what happened | Patrika News

अनियंत्रित हुआ ट्रक घर में घुसा तो मच गई चीख पुकार, महिला हुई गंभीर, फिर ग्रामीणों ने किया ये काम

locationकानपुरPublished: May 14, 2020 11:15:31 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में कर लिया।

अनियंत्रित हुआ ट्रक घर में घुसा तो मच गई चीख पुकार, महिला हुई गंभीर, फिर ग्रामीणों ने किया ये काम

अनियंत्रित हुआ ट्रक घर में घुसा तो मच गई चीख पुकार, महिला हुई गंभीर, फिर ग्रामीणों ने किया ये काम

कानपुर देहात-रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के निभू गांव में विषधन की तरफ से आ रहा ट्रक लोडर के बचाने के चक्कर में एक घर में जा घुसा, जिससे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में कर लिया। ग्रामीणों की माने तो ट्रक अपनी गति से विषधन की ओर से रसूलाबाद की तरफ जा रहा था। तभी निभू गांव में बीच सड़क पर एक अज्ञात लोडर खड़ा था, जिसको बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने ट्रक को एक तरफ करना चाहा, लेकिन ट्रक का बैलेंस नही बना। जिसके कारण ट्रक बिजली पोल से टच होते हुए मन्नू सविता के दरवाजे पर चढ़ गया। जिसकी चपेट में आकर एक महिला घायल हो गई।
यह देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना को देख आनन-फानन में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को नशे में देख पीट दिया। घटनास्थल पर मौजूद कुछ सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने ग्रामीणों के हुड़दंग से ट्रक चालक को ग्रामीणों से छुड़वाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे असालतगंज चौकी इंचार्ज राजीव कुमार ने लोगों की भीड़ को हटाया। जिसके बाद एम्बुलेंस की सहायता से घायल महिला को रसूलाबाद सीएचसी पहुचाया। बताया गया कि ट्रक चालक की थोड़ी सी लापरवाही बड़ी घटना को अंजाम दे सकती थी। फिलहाल ट्रक चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा बच गया है। ट्रक झांसी तरफ का बताया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो