कानपुर देहात के रूरा थानाक्षेत्र के नटपुरवा गांव निवासी 40 वर्षीय संतोष उर्फ राजा सोमवार रक्षाबंधन को अपनी पत्नी को उसके मायके झींझक क्षेत्र में छोड़कर वापस घर आया था। वहीं सुबह ग्रामीणों द्वारा घर के बाहर युवक का पड़ा शव देखा गया। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं रूरा थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की। इसके बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की छानबीन में जुट गई।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक कल रक्षाबंधन के दिन अपनी पत्नी और बच्चों को अपनी ससुराल छोड़कर घर वापस आया था। सुबह बाहर शव पड़ा मिला है। हालांकि युवक के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान थे। इस पूरी घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि घटना नटपुरवा की है, जहां मृतक युवक के शरीर पर धारदार हथियार से किए वार के निशान हैं। ऐसा लग रहा जैसे कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या की गई हो। फिलहाल शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।