हाईवे पर उस समय मचा हड़कंप, जब अचानक कार से निकली तेज लपटें, देखें वीडियो
आग देख गाड़ी मालिक ने घटना की जानकारी 112 पुलिस को दी।
Published: 25 Aug 2020, 11:08 PM IST
कानपुर देहात-रनिया चौकी क्षेत्र के रायपुर बम्बे के समीप देर रात कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद देखते ही देखते गाड़ी धू-धूकर जलने लगी। आग ने इतना भयावह रूप लेे लिया कि हाईवे पर दोनों तरफ से आ रहे वाहन जहां के तहां रुक गए। घटना की सूचना पर रनिया चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। बताया कि कार मालिक महेंद्र प्रकाश शुक्ला व चालक मोनू शुक्ला उन्नाव से अपने गांव भीखमपुर जिला औरैया स्कोडा कार से जा रहे थे। जैसे ही वह रायपुर सीमा के पास पहुंचे तो चालक को इंजन में कुछ समस्या महसूस होने लगी। उन्होने बताया कि कार को साइड में लगाकर मालिक व चालक ने कार से उतरकर बोनट खोला। दोनों लोग कुछ समझ पाते कि तभी देखते ही देखते धुआं आग में तब्दील हो गई। आग का विकराल रूप देखते ही पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुँची फायर बिग्रेड ने आधे घंटे की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज