इन शिक्षकों पर गिरी गाज, इस मामले में शासन द्वारा कराई जा रही थी जांच, मामला जानकर रह जाएंगे दंग
इधर इस कार्रवाई को लेकर अब हड़कंप मचा हुआ है।

कानपुर देहात-डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर विश्विद्यालय आगरा के बीएड सत्र 2004 व 05 अभ्यर्थियों के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की सर्विस प्राप्त करने वाले लोगों के प्रमाण पत्र शासन द्वारा कराई गई एसआईटी जांच में फर्जी पाए जाने पर रसूलाबाद के 2 शिक्षकों के खिलाफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर रसूलाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने थाना रसूलाबाद में 2 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने का प्रार्थना पत्र दिया है। फिलहाल इस मामले को लेकर पहले ही लोगों में हलचल थी। इधर इस कार्रवाई को लेकर अब हड़कंप मचा हुआ है।
कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए कहा गया कि रसूलाबाद क्षेत्र के आशीष दुबे पुत्र राजकिशोर दुबे व अनिरुद्ध सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय आगरा के बीएड सत्र 2004 व 05 के टेम्पर्ड प्रमाण पत्र लगाकर बेसिक शिक्षा विभाग में क्रमशः उच्च प्राथमिक विद्यालय मलखानपुर व प्राथमिक विद्यालय कल्लापुरवा में शिक्षक पद पर सर्विस प्राप्त कर ली। इन शिक्षक भर्तियों में घपले की शिकायतों पर शासन ने एसआईटी विभाग से जांच कराई तो रसूलाबाद क्षेत्र के उक्त विद्यालयों के शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। इन दोनों शिक्षकों को सर्विस से हटाकर इनके वेतन आदि पर रोक लगाकर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी रसूलाबाद अनूप सिंह के द्वारा प्राप्त शिकायत पर रसूलाबाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज