scriptनवनिर्वाचित प्रधान के तीन परिजनों मारी गोली, गांव में मची अफरा तफरी | Three Family memeber Of Winner Pradhan Fired Injured In Kanpur | Patrika News

नवनिर्वाचित प्रधान के तीन परिजनों मारी गोली, गांव में मची अफरा तफरी

locationकानपुरPublished: May 04, 2021 12:45:54 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

घटना से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने मुगल रोड पर जाम लगा दिया। गांव में अफरा तफरी का माहौल है।

नवनिर्वाचित प्रधान के तीन परिजनों मारी गोली, गांव में मची अफरा तफरी

नवनिर्वाचित प्रधान के तीन परिजनों मारी गोली, गांव में मची अफरा तफरी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. घाटमपुर क्षेत्र में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में जीत की खुशी उस समय बेरंग हो गई, जब मंगलवार को बेंदा गांव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान (Winner Pradhan) के परिवार के तीन लोगों को गोली मार (Shoot Fire) दी गई। गोली लगने से तीनों लहूलुहान हो गए। वहीं मौका पाकर हमलावर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने गोली मारने का आरोप चुनाव में पराजित हुए निवर्तमान प्रधान व उसके साथियों पर लगाया है। घटना से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने मुगल रोड पर जाम लगा दिया। बताया गया कि सूचना पाकर मौके पर पहुुुुुची पुलिस से हाथापाई और पथराव किया जा रहा है। गांव में अफरा तफरी का माहौल है।
यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) में कानपुर जिले के घाटमपुर क्षेत्र के बेंदा गांव के मजरा अयोध्यापुर निवासी बलवान प्रजापति प्रधानी चुनाव में खड़े थे। चुनाव परिणाम (Panchayat Election Result) आने के बाद उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी निवर्तमान प्रधान विकास यादव उर्फ सिदार्थ को 34 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। बलवान प्रजापति के अनुसार मंगलवार सुबह विकास अपने एक दर्जन साथियों के साथ बेंदा गांव उसके परिजनों के घर पहुंचा। बलवान वहीं पर मौजूद था। वहां पहुंचकर विकास ने गाली गलौज शुरू कर दी है। इसी दौरान उसके समर्थकों ने देसी तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से बलवान के परिजनों में चेतन, बरातीलाल और अनिल घायल हो गए।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां पर दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। तभी गुस्साए ग्रामीणों ने पहुंचकर मुगल रोड पर जाम लगा दिया है। और ग्रामीण जमकर हंगामा काटने लगे। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पुलिस ने वाहन पीछे करा दिए हैं। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। एसडीएम और सीओ ग्रामीणों से वार्ता कर माहौल शांत कराने का प्रास कर रहे हैं। फिलहाल ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो